जलेबी में मिले तार के टुकड़े, ग्राहक ने PM कार्यालय से शिकायत की तो मचा हड़कंप, छापा मारने पहुंचे अधिकारी   

CG News: अंबिकापुर की एक नामी होटल में बनी जलेबी में तार के टुकड़े मिले हैं. नाराज ग्राहक ने इसकी शिकायत पीएमओ से कर दी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PMO से शिकायत के बाद होटल में जांच करते अधिकारी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर के एक होटल में जलेबी में तार के टुकड़े मिले. इसकी ऑनलाइन शिकायत ग्राहक ने प्रधानमंत्री कार्यालय से की. इसके बाद जिले में हड़कंप मच गया. खाद्य औषधि विभाग ने तत्परता दिखाते हुए  होटल पर छापा मारकर कार्रवाई की है. 

ये है मामला 

दरअसल शहर के कलेक्ट्रेट एसबीआई ब्रांच के पास होटल पंचशील मनपसंद होटल है. जहां के जलेबी में तार के टुकड़े और वहां उपयोग में लाएं जाने वाले खाद्य तेल की शिकायत किसी ग्रहक ने ऑनलाइन प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली से की थी. जिस पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने मामले की जांच के लिए अम्बिकापुर के खाद्य औषधि विभाग को कहा गया. जिसके बाद खाद्य औषधि विभाग की एक टीम उक्त होटल में पहुंची और जांच शुरू कर दी गई. जांच के दौरान अधिकारियों ने  जलेबी का सैंपल लिया गया और इसके साथ होटल के अन्य मिठाइयों की भी गहनता से जांच की गई.

होटल के रसोई की भी व्यवस्था 

खाद्य औषधि विभाग के अधिकारियों ने पूरे होटल की जांच करते हुए होटल की रसोई और वहां उपयोग होने वाले खाद्य तेल सहित अन्य सामानों की भी जांच की. इस दौरान जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मिठाइयों के सैंपल ले लिए गए हैं. जिसकी जांच लैब में होगी. उन्होंने बताया कि मिठाइयों की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. 

अम्बिकापुर का नामी होटल है पंचशील मनपसंद

अम्बिकापुर के नामी-गिरामी होटलों में शुमार पंचशील मनपसंद में खाद्य औषधि विभाग की इस कार्रवाई से होटल संचालक में हड़कंप मच गया है. दीपावली से ठीक पहले खाद्य औषधि विभाग की इस कार्रवाई के बाद अब खाद्य विभाग की टीम भी होटल पर नजर रखे हुए हैं. माना जा रहा है कि खाद्य विभाग भी अब शहर के होटलों पर छापा मारकर कार्रवाई कर सकती हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें नक्सली रुपेश बोला- साथियों के सुरक्षा की है चिंता, बसवराजू की बात मान लेते तो नहीं होता बड़ा नुकसान 

Topics mentioned in this article