विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2024

अजब-गजब ड्यूटी रोस्टर ! अस्पताल में दो 'खास' स्टाफ नर्स सिर्फ 4 घंटे ही करेंगी ड्यूटी, जानिए क्यों?

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) बैकुंठपुर (Baikunthpur) का स्वास्थ्य विभाग हमेशा सुर्खियों में रहता है. पहले CMHO कार्यालय सुखियों में रहता था और अब जिला अस्पताल भी धीरे-धीरे सुर्खियों में आने लगा है. दरअसल, नए सिविल सर्जन के कार्यभार संभालने के पहले दिन ही एक आदेश जारी किया गया है. इसमें दो ऐसी नर्स जिनकी पहुंच ऊपर तक है... उन्हें खासतौर से कहा गया है कि वे अब सिर्फ 4 घंटे ही ड्यूटी करेंगी.

अजब-गजब ड्यूटी रोस्टर ! अस्पताल में दो 'खास' स्टाफ नर्स सिर्फ 4 घंटे ही करेंगी ड्यूटी, जानिए क्यों?
छत्तीसगढ़ के अस्पताल में नेता कर्मचारी की बीवी को खास आदेश जारी, अब सिर्फ 4 घंटे करना पड़ेगा काम 

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) बैकुंठपुर (Baikunthpur) का स्वास्थ्य विभाग हमेशा सुर्खियों में रहता है. पहले CMHO कार्यालय सुखियों में रहता था और अब जिला अस्पताल भी धीरे-धीरे सुर्खियों में आने लगा है. दरअसल, नए सिविल सर्जन के कार्यभार संभालने के पहले दिन ही एक आदेश जारी किया गया है. इसमें दो ऐसी नर्स जिनकी पहुंच ऊपर तक है... उन्हें खासतौर से कहा गया है कि वे अब सिर्फ 4 घंटे ही ड्यूटी करेंगी. यानि कि वो सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही अस्पताल आएंगी और सेकंड टाइम ड्यूटी नहीं करेंगी. दोनों ही खास नर्स की सेकंड टाइम ड्यूटी की जिम्मेदारी किसी और वार्ड के नर्सों को दी गई है. नए सिविल सर्जन के आते ही पहले दिन ही बकायदा ये अजब-गजब आदेश निकाला गया है.

बताया जा रहा है कि एक खास नर्स अस्पताल के एक कर्मचारी नेता की बीवी हैं, जो खुद अपना ड्यूटी छोड़ प्रशासनिक कामकाज के प्रति रुचि रखता है और ड्यूटी रोस्टर सहित अन्य के लिए अपनी राय देता फिरता रहता है. वहीं, कर्मचारी नेता अब अपनी बीवी को सिर्फ चार घंटे ड्यूटी करवाने के लिए खास आदेश निकलवा रहा है. लोग कहते हैं कि साल 1998 में जिला अस्पताल के अस्तित्व में आने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है. जिसमें सिर्फ दो नर्स को पूरी ड्यूटी करने से बचाने के लिए नया आदेश निकाला गया है.

ये भी पढ़ें :- PM मोदी 10 मार्च को मध्यप्रदेश के सबसे बड़े एयर टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन, जानिए कैसे हो रही है तैयारी

एक वार्ड ऐसा भी जहां, नर्सिंग स्टाफ को वीकली ऑफ तक नहीं मिलेगा

सूत्रों का कहना है कि कर्मचारी नेता पहले पुराने सिविल सर्जन के अगल-बगल मंडराते रहता था. अब नए सिविल सर्जन के आगे-पीछे घूमते रहता है. जिसने पुराने सीएस के कार्यकाल के अंतिम दिन ऐसा ड्यूटी रोस्टर में हस्ताक्षर करवाकर जारी करवा दिया है. जिससे एक वार्ड में सिर्फ तीन नर्सिंग स्टाफ बची हैं. जो सुबह की शिफ्ट, दोपहर की शिफ्ट और रात की शिफ्ट में काम कर रही हैं. ऐसे हालात में उस वार्ड की नर्सिंग स्टाफ को वीकली ऑफ तक नहीं मिलेगा. वहीं, दूसरी ओर सिविल सर्जन के खास कहलवाने वाले कर्मचारी नेता अपनी बीवी को सिर्फ चार घंटे ही ड्यूटी करवाएगा.

ये भी पढ़ें :- Shajapur News: कांग्रेस की यात्रा में लगे मोदी-मोदी के नारे, भाजपाइयों ने राहुल को भेंट दिए आलू, 'गांधी' बोले- थैंक यू

 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close