दान के महत्व को समझेगी नई पीढ़ी, दानदाताओं को भी सम्मानित करेंगे CM साय

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ी अग्रवाल भवन में दानदाताओं को सम्मानित करेंगे. साथ ही नई पीढ़ी को दान का महत्व भी समझाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai: नई पीढ़ी को दान के महत्व से अवगत कराने के साथ ही दानदाताओं का सम्मानित किया जाएगा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री, रायपुर दक्षिण विधायक व रायपुर महापौर की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज पुरानी बस्ती स्थित नवनिर्मित दाऊ अग्रवाल भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन कराएगा.

छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान पीढ़ी को अपने पूर्वजों के दिए दान के बारे में या तो जानकारी कम है, या बिल्कुल भी नहीं पता है. आज भौतिकवादी युग के पीछे भागते युवा को शायद यह नहीं पता है कि उनको उनके पूर्वजों ने आज की कीमत के हिसाब से 1000 करोड़ से ऊपर की संपत्ति दान की और अपने शहर और समाज में स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छ पेयजल आदि के लिए अस्पताल कॉलेज तालाब और कुआं का निर्माण करवाया.

Advertisement

दो महाविद्यालय दान की ही देन

अग्रवाल ने आगे बताया कि आज शहर के लोगों को याद नहीं है कि दानी कन्या शाला का निर्माण मराठी समाज के सदस्य ने करवाया. शहर के दो बड़े महाविद्यालय दुर्गा महाविद्यालय और आयुर्वैदिक महाविद्यालय का निर्माण ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध लोगों ने करवाया. जिस स्थान पर स्वामी विवेकानंद ठहरे थे, उसे भवन को एक बंगाली समाज के व्यक्ति ने स्मारक बनाने के लिए दान किया.

Advertisement

कई धार्मिक स्थल भी ऐसे ही बने

सिंधी समाज के एक व्यक्ति ने सेवा के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की, जिसे लोग आज बढ़ते कदम के नाम से जानते हैं. पंचवटी परिवार और गोयल परिवार ने प्रदेश के सिरपुर और महासमुंद में बड़े धार्मिक और दर्शनीय स्थल का निर्माण करवाया और यह सब कार्य उन महानुभाव ने बिना जाति धर्म पंथ के भेदभाव के लिए सर्वहित के लिए किया.

Advertisement

3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ी अग्रवाल भवन के दाऊ अमृष कुमार लक्ष्मेश्वर दयाल भवन में सम्मान के माध्यम से उन लोगों को सामने लाने का भी प्रयास किया जा रहा है, जो वर्तमान में भी धर्म सेवा के बड़े-बड़े कार्य कर रहे हैं. मुख्यमंत्री साय द्वारा ऐसे लोगों का सम्मान कर और लोगों को सेवा के लिए प्रेरणा करने का निश्चय छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज ने किया है.