CG Crime News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. यदि आपको भी कोई दुबई में नौकरी का झांसा दे रहा है, तो थोड़ा सावधान रहिएगा. क्योंकि एक ऐसे ही मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. दरअसल, बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ पुलिस ने दुबई में काम दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी के मामले का खुलासा किया. 42 वर्षीय केरल के रहने वाले आरोपी प्रशांत शशिधरन नायर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद देश छोड़कर फरार चल रहा था, जिसे अब जाकर पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया. वहीं, मामले पर पूर्व में और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.
पीड़ित ने थानें में दर्ज कराई लिखित शिकायत
शंकरगढ़ थाना क्षेत्र इलाके में आने वाले बचवार गांव के निवासी प्रेमनाथ गिरी एक लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराया. पिछले 20 सालों से प्रार्थी दुबई में रहकर किसी कंपनी में काम करता था. लेकिन कंपनी के बंद हो जाने से वह घर वापस लौट आया था. वहीं, कुछ दिन बीत जाने के बाद उसे एक नंबर पर देवरिया उत्तर प्रदेश जिले के रहने वाले रामाशीष मद्धेशिया का फोन आया और दुबई में अच्छी कंपनी पर काम दिलाने के बाद कही गई.
1 लाख 20 हजार रुपये की डिमांड भी की गई
प्राथी काम की बात सुनते ही आरोपी ठग के झांसे से में आ गया. वहीं, काम के नाम पर 1 लाख 20 हजार रुपये की डिमांड भी की गई और प्रार्थी देने के लिए राजी भी हो गया प्रार्थी को एक खाता नंबर पर रुपये डालने के लिए बोला गया, तो प्रार्थी 84 हजार रुपए दो किस्त में बताए हुए खाता नंबर पर ट्रांसफर करवा दिया गया. हालांकि, कई दिन बीत जाने के बाद किसी प्रकार का न फोन नहीं दुबई जाने का टिकट कुछ भी इंफॉर्मेशन नहीं मिला.
मुख्य आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस
तब प्राथी खुद को ठगा हुआ समझा और थाने में लिखित शिकायत कराई. वहीं, मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की खोजबीन शुरू की और एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं, अन्य आरोपी फरार चल रहे थे, जिसे अब जाकर मुख्य आरोपी प्रशांत शशिधरन नायर को ओमान से आते हुए कोच्चि एयरपोर्ट में पकड़ा. बलरामपुर लाया गया. फिर फिर कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: 23वीं किस्त जारी, मंडला से CM मोहन ने दी सौगातें, लाडली बहनों के खातों में ₹1250
ये भी पढ़ें-अपने ही उठा रहे हैं साय सरकार के फैसलों पर सवाल, इन घटनाओं ने बढ़ाई BJP की चिंता!