Raipur: मॉल की तीसरी मंजिल से पिता की गोद से फिसलकर गिरा मासूम, घटना सुन कांप जाएगा आपका भी दिल 

CG News: रायपुर के सिटी सेंटर मॉल में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. यहां तीसरी मंजिल से एस्केलेटर पर चढ़ रहे एक पिता की गोद से डेढ़ साल मासूम फिसलकर गिर गया. इस हादसे में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. इसका वीडियो देखकर आपका भी कलेजा कांप जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Innocent child slips from father's lap: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) के एक मॉल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एस्केलेटर में चढ़ने के दौरान तीसरी मंजिल से पिता की गोद से डेढ़ साल का मासूम फिसलकर गिर गया. इस हदसे में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है. इस हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है. पूरा मामला रायपुर के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है.

ऐसे हुआ हादसा 

जानकारी के मुताबिक़ रायपुर के रहने वाले राजन कुमार पंडरी के सिटी सेंटर मॉल (City Center Mall Raipur) में एक परिवार के साथ घूमने के लिए गया थे. यहां मॉल के तीसरी मंजिल में जाने के लिए एस्केलेक्टर (Escalator) पर चढ़ रहा था. उसके अपने डेढ़ साल के मासूम राजवीर कुमार को गोद में पकड़े हुए था. जबकि 5 साल के दूसरे बच्चे को एस्केलेटर (Escalator) में चढ़ाने की कोशिश कर रहा था. इस बीच मासूम राजवीर पिता की गोद से फिसलकर सीधे तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरा. इस हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह नजारा देखते ही सभी के होश उड़ गए. बच्चे को तुरंत ही बैरन बाजार के हॉस्पिटल लेकर गए. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP में "नेपाल के नोटों" की तस्करी, पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए एक को दबोचा

पुलिस भी कर रही जांच 

इस हादसे के बाद बच्चे की मां बेहोश हो गई. घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि राजन कुमार एक साल के राजवीर और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मॉल आए थे. तीसरी मंजिल में खरीददारी करने के बाद वह एस्केलेटर से चौथी मंजिल में जा रहे थे. 5 साल का बच्चा भी एस्केलेटर में चढ़ने लगा. उसे संभालने के प्रयास में बच्चा राजवीर गोद से सीधे नीचे गिर गया. बताया रहा है कि बच्चे के मौत को सूचना मिलते ही मॉल की सारी दुकानें बंद हो गई और मॉल खाली हो गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ हर किसी के आंखों में आंसू आ गए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें एमपी में दिखा कश्मीर सा नजारा, बर्फ की चादर से ढंकी सड़कें, देखें तस्वीरें