ACB Raid: बिलासपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 4 कांस्टेबल के घर पर मारा छापा, दस्तावेज समेत कई कीमती सामान जब्त

ACB Raid in Bilaspur: एसीबी ने जीआरपी के चार कांस्टेबलों के ठिकानों पर छापा मारा है. इन चारों कांस्टेबलों पर ट्रेनों के माध्यम से गांजा और प्रतिबंधित टैबलेट्स की तस्करी करने का आरोप है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

ACB Raid in Chhattisgarh: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बिलासपुर में बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) के चार कांस्टेबलों के घरों पर छापा मारा है. यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप के बाद की गई है. छापेमारी के दौरान कांस्टेबल मन्नू प्रजापति, सौरभ नागवंशी, संतोष राठौड़ और लक्ष्मण गायन के घरों की तलाशी ली गई.

इन ठिकानों पर ACB ने मारा छापा

मन्नू प्रजापति और सौरभ नागवंशी के मोपका स्थित मकान पर एसीबी ने छापा मारा. इसके अलावा संतोष राठौड़ और लक्ष्मण गायन के सिरगिट्टी स्थित मकान पर रेड की कार्रवाई हुई.

करोड़ों की संपत्ति और मादक पदार्थ की तस्करी का आरोप

दरअसल, इन चारों कांस्टेबलों पर ट्रेनों के माध्यम से गांजा और प्रतिबंधित टैबलेट्स की तस्करी करने का आरोप है. इसके अलावा इनके पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायतें मिली थी. प्रारंभिक जांच में इन कांस्टेबलों के बैंक खातों से करोड़ों रुपए के लेन-देन का पता चला है. जानकारी के मुताबिक, गांजा तस्करी का यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और ट्रेनों के जरिए इसे अंजाम दिया जा रहा था.

चार कांस्टेबलों को किया गया बर्खास्त

इन चारों कांस्टेबलों को विभाग ने पहले ही बर्खास्त कर दिया है. अब इस मामले की जांच एसीबी की टीम कर रही है.  जीआरपी के इन कांस्टेबलों पर यह आरोप था कि वे मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे. गांजा और टैबलेट्स को ट्रेनों के माध्यम से सप्लाई किया जाता था. इसके साथ ही उनकी संपत्तियों और बैंक खातों की जांच में आय से अधिक संपत्ति होने के संकेत मिले थे.

Advertisement

एसीबी की कार्रवाई

छापेमारी के दौरान एसीबी की टीम ने कांस्टेबल के घरों से दस्तावेज, बैंक खातों के विवरण, नकदी और अन्य कीमती सामान जब्त किया है. संपत्ति की कीमत और अकाउंट्स में हुए ट्रांजेक्शन का गहराई से विश्लेषण किया जा रहा है.

ये भी पढ़े: MP: पलायन में उलझी केन बेतवा परियोजना ! जिनकी जमीन डूब क्षेत्र में वो कहां गए... 

इन बिंदुओं पर जांच

संपत्तियों और आय के बीच के अंतर का पता लगाना

बैंक खातों में हुए संदिग्ध लेन-देन का स्रोत पता लगाना.

मादक पदार्थ तस्करी के इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान करना.

इस घटना ने पुलिस विभाग और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़े: Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़, फिर 7 नक्सलियों को जवानों ने किया ढेर

Topics mentioned in this article