Heart Touching Video: रायगढ़ जिले में बेजुबान गौवंशों का एक दिल छू लेने वाला एक वीडियो सामने आया है, जो किसी का भी दिल पिघलाने के लिए काफी है. आज के दौर जब सड़क दुर्घटना में घायल इंसानों को मदद पहुंचाने के लिए लोग तैयार नहीं होते हैं, ऐसे में वायरल हो रहा वीडियो इंसानोंं के लिए प्रेरणा बनकर उभरा है.
वीडियो में इंसानों के लिए संदेश
वायरल वीडियो इंसानों के लिए बड़ा संदेश देता है. यह संदेश उन लोगों के लिए है, जो दुर्घटना में घायल इंसानों की मदद करने से कतराते हैं, लेकिन पीड़ित का वीडियो बनाकर व्यूज कमाने से नहीं चूकते हैं. मौजूदा दौर में एक जानवर की संवदेनाओं को दर्शाता यह वीडियो इंसानों को एक बार सोचने के लिए जरूर मजबूर कर देगा.
कार ने बछड़े को मारी टक्कर
रिपोर्ट के मुताबिक रायगढ़ जिले में रविवार सुबह एक कार चालक ने सड़क पर खड़े बछड़े को टक्कर मार दी. टक्कर से बछड़ा नीचे गिर गया, लेकिन कार चालक नहीं रूका और निर्दयता से बछड़े को घसीटते हुए वह आगे बढ़ गया, लेकिन यह नजारा देख दूसरे गौवंशों ने दौड़कर कार को घेर लिया और बछड़े को आसन्न मौत से बचा लाए.
कितने अतुल सुभाष? अब मध्य प्रदेश में वीडियो रिकॉर्ड पति ने किया सुसाइड, पत्नी पर लगाया ये आरोप
कार में फंस गया था बछड़ा
बताया जाता है कि स्टेशन की तरफ से आ रही कार द्वारा टक्कर मारने से बछड़ा नीचे गिर गया और तेज रफ्तार कार के बोनट में फंस गया था, जिससे बछड़े के पेट में चोट आई है और उसका एक पैर टूट गया है. घायल बछड़े के उपचार के लिए वहां मौजूद लोग अस्पताल ले गए, जहां उपचार के बाद छोड़ दिया गया.
कार टक्कर में घायल हुआ बछड़ा
मां आखिर मां होती है
कहते हैं कि मां आखिर मां होती है और वह अपने बच्चे के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर देती है. वीडियो में बेजुबान जानवरों की संवेदना इस मामले में इंसानों से होड़ लेती दिखती हैं. दिल को छू लेने वाला सीसीटीवी फुटेज परस्पर रिश्तों में संवदेनाओं का सर्वोत्तम उदाहरण है.
कैमरे में कैद हो गई घटना
वीडियो जिले के स्टेशन चौक का बताया जा रहा है, जहां सड़क पर घूम रहे बछड़े को टक्कर मारने के बाद कार चालक उसे घसीटते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गायों ने कार के आगे पहुंचकर कार को रोक लिया, इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बछड़े को निकालकर उपचार कराया.