राज्यपाल के फॉलो वाहन से टकराकर 55 वर्षीय महिला की मौत, अंबिकापुर में पुलिस तैनात, ये है परिजनों की मांग

CG News: महिला को सबसे पहले कमलेश्वरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से रेफर किए जाने पर मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय अंबिकापुर में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CG News: राज्यपाल के फॉलो वाहन से टकराकर महिला की मौत

CG News: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल (Governor of Chhattisgarh) रमेन डेका के सरगुजा प्रवास के दौरान मैनपाट के उल्टा पानी में उनकी सुरक्षा में लगे फॉलो वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल 55 वर्षीया महिला की अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक महिला का नाम सुन्नी मझवार पति नान साय मझवार बताया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला की मौत के बाद हंगामा की स्थिति बन गई जिसके बाद जिला प्रशासन व पुलिस की भारी व्यवस्था लगा दी गई है ताकि कोई विवाद की स्थिति ना बन सके.

परिजनों ने लगाया आरोप, ये है मांग

परिजनों का आरोप है कि मृतक महिला की मौत के बाद भी उसको आईसीयू से बाहर नहीं निकाला गया और उनके साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने दुर्व्यवहार किया है. परिजन 10 लाख रुपए मुआवजा की मांग कर रहे हैं.

Viral Wedding: एक दूजे की हुईं सोनम-मानसी! नौगांव में समलैंगिक शादी का अनोखा मामला, ऐसी है इनकी Love Story

कब हुई दुर्घटना?

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका दो दिवसीय सरगुजा प्रवास के दौरे के तहत 27 मार्च को मैनपाट में पहुंचे जहां उल्टा पानी क्षेत्र का भ्रमण करने के पश्चात जब उनका काफिला निकला. इसी दौरान उनके काफिले के सातवें नम्बर की गाड़ी की चपेट में एक 55 वर्षीय महिला आ गई, उसे गंभीर चोटें आई.

Advertisement
घायल महिला को रात में ही मेडिकल कॉलेज अबिकापुर में दाखिल कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि रात में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी, लेकिन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा उसे जबरदस्ती ही आईसीयू में रखा गया था और इलाज के नाम पर उन्हें डेड बॉडी नहीं दी जा रही थी.

मृतिका के परिजनों का यह भी कहना है कि चिकित्सकों ने उनके साथ ना सिर्फ दुर्व्यवहार किया बल्कि कागजात में दस्तक करने का दबाव भी बनाया गया और कहां गया था कि पोस्टमार्टम करने के बाद चुपचाप अपने गांव डेडबॉडी को लेकर चलें जाएं.

CSK vs RCB: धोनी-कोहली के साथ ही इन पर रहेंगी नजरें! Live मैच से प्लेइंग XI तक जानिए मैच से जुड़े सभी आंकड़े

Advertisement

20 मीटर तक गाड़ी के बोनट में लटकी रही थी मृतिका

मृतिका अपने भाई की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में ग्राम करमहा गई थी और अंतिम संस्कार में शामिल हो वापस पैदल लौट रही थी, तभी राज्यपाल की फॉलो गाड़ी की चपेट में आ गई. बताया जा रहा कि वाहन की रफ्तार तेज होने के चलते महिला बोनट में लटक करीब 20 मीटर तक चली गई. हालांकि चालक ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया था, मगर कामयाब नहीं हो पाया.

यह भी पढ़ें : Betul: लाडली बहना की किस्त बंद! सिस्टम की गलती का खामियाजा भुगत रही हैं गरीब महिलाएं, नहीं मिल रहा समाधान

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में गजब का कारनामा! मरीजों की जगह सब्जियां ले रही एम्बुलेंस, जमकर वायरल हो रही हैं तस्वीरे

यह भी पढ़ें : Sidhi News: रेलवे के खिलाफ फूटा गुस्सा! ग्रामीणों ने कर दिया आंदोलन का ऐलान, जानिए क्या हैं मांगे?