Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का लोफंदी गांव एक के बाद एक हो रही संदिग्ध मौतों से चर्चा में है. 5 दिन के भीतर ही 9 लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा है. पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा है. संदिग्ध मौतों की वजह तलाशने एनडीटीवी ने बड़ी पड़ताल की है. दरअसल लोफंदी गांव में 5 फरवरी को पहले शत्रुघ्न देवांगन और बुधराम पटेल की मौत हुई. इसके बाद 7 से 8 फरवरी के बीच 24 घंटे के भीतर ही कन्हैया पटेल, बलदेव पटेल, देव कुमार पटेल, रामू सुनहले, कोमल लहरे, कोमल देवांगन की मौत से प्रशासन हरकत में आया. 9 फरवरी को गांव के ही 39 वर्षीय पवन कश्यप की भी मौत हो गई.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बीच संदिग्ध मौतों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हुईं. चर्चा हुई कि जहरीली अवैध शराब पीने से मौतें हुई हैं, लेकिन प्राथमिक जांच के बाद बिलासपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि गांव में एक भोज भी हुआ था, जिसमें मछली समेत अलग-अलग व्यंजन लोगों ने खाए.फूड प्वाइजनिंग भी मौत की वजह हो सकती है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की स्पष्ट वजह सामने आएगी.
मरने से पहले लक्षण एक जैसे
पुलिस के दावे व प्रशासनिक जांच के बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए हमने पड़ताल शुरू की और एक-एक कर सवालों के जवाब तलाशने शुरू किए. सबसे पहले हमने यह जानने की कोशिश की कि जिनकी भी मौत हुई है, उनमें मरने से पहले लक्षण क्या थे? मृतकों में शामिल रामू सुनहले की बेटी पूर्णिमा ने हमें बताया 4 फरवरी मंगलवार को शराब पीए थे.चार दिन बाद उल्टी किए फिर हम लोग घर में इंजेक्शन लगवाए, उससे ठीक नहीं हुआ, फिर थोड़ा सा खून जैसे उल्टी किए, तबीयत ठीक नहीं हुई तो अस्पताल ले गए. वहां वे एकदम सीरियस हो गए, उनको धुंधला-धुंधला दिखने लगा. उन्होंने कहा- कुछ नहीं दिख रहा है. इसी दौरान अस्पताल के गेट के पास लकवा जैसी स्थिति हो गई, फिर मौत हो गई. मृतक पवन कश्यप की पत्नी मनीषा ने भी हमें बताया कि मृत्यु से पहले उनके पति ने भी उल्टी की थी और आंखों के सामने अंधेरा छाना बताया था. देवकुमार,बुधराम,कोमल,शत्रुघ्न समेत अन्य मृतकों के परिवार वालों ने भी इसी लक्षण की पुष्टि की.
मौत की वजह शराब?
गांव के ठिहे पर बैठे बुजुर्गों के समूह में शामिल मोहित राम यादव कहते हैं कि इतने साल हो गए, इससे पहले कभी भी इस तरह की बात नहीं सुने थे, पहली बार ऐसा हुआ है. सभी का मानना है कि ये जितने लोग मरे हैं, सभी कच्ची शराब पीकर ही मरे हैं. मृतक रामू के भतीजे अरुण सुनहले भी कहते हैं कि मौतों की वजह वजह शराब ही हो सकती है, क्योंकि मेरा चाचा जो था, वो भी आदतन शराबी था.कच्ची महुआ शराब पीने का आदि था. उसने शराब पी थी. हमारी पड़ताल में अब तक यह साफ हो चुका था कि जिनकी भी मौतें हुईं वो आदतन शराबी थे. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह था कि शराब तो पहले भी ये सभी पीते थे, फिर 5 दिनों में ऐसा क्या हुआ कि शराब के आदी लोफंदी के 9 लोगों की मौत हो गई और कुछ अब भी गंभीर रुप से बीमार हैं.
सामने आया मंगल कनेक्शन
मृतक कन्हैया पटेल के भतीजे रामायण पटेल कहते हैं कि बड़े पिता के अंतिम संस्कार से लौटने के बाद उनके पिता भी भी तबीयत बिगड़ी, जिनका इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने भी धुंधला दिखना और उल्टी, सर घूमने की परेशानी बताई थी. रामायण कहते हैं कि मंगलवार को सब शराब पिये थे, मंगलवार को जितने लोग भी पिए सब बीमार पड़े, बुधवार से पता चलना शुरू हो गया. उसका साइड इफेक्ट रहा होगा.
फिर एक के बाद एक कर 9 लोगों की मौत 9 फरवरी तक हो गई. ग्रामीणों ने ऑफ द रिकॉर्ड हमें बताया कि गांव में अवैध रूप से शराब बेचने वाली एक महिला कच्ची शराब अलमारी में बंद रख चार-पांच दिन के लिए बाहर चली गईं. वापस लौटने के बाद मंगलवार 4 फरवरी को वही शराब लोगों को बेच दी गई. जिसने भी वो शराब पी, सबकी तबीयत बिगड़ी और 9 लोगों की मौत हुई. पड़ताल में अब तक मौतों की वजह में शराब और मंगल कनेक्शन सामने आ चुका था.
भोज में गड़बड़ी से इनकार
लोफंदी में संदिग्ध मौतों की वजह ग्रामीण तो शराब ही मान रहे हैं, लेकिन पुलिस व प्रशासन की जांच के दायरे में 6 फरवरी को गांव में शादी भोज का भोजन भी है. प्रशासन ने भोजन के सैंपल भी जब्त किए हैं. हम पड़ताल करते श्रवण देवांगन के घर पहुंचे, जिनके यहां भोज हुई थी. श्रवण कहते हैं मेरे यहां 1000 व्यक्ति खाना खाए हैं, किसी को कुछ नहीं हुआ,नॉनवेज भी नहीं बना था. तहसीलदार और फूड इंस्पेक्टर सैंपल ले गए हैं, अगर गलत होता तो बच्चे भी मरते, बुजुर्ग भी मरते या तबीयत खराब होती. किसी को कुछ नहीं हुआ, जो लोग मरे हैं, उनको कोई न्योता नहीं था.
बहरहाल प्रशासन भले ही भोज को जांच के दायरे में रखा है, लेकिन मृतक के परिवार वाले भी नहीं मानते कि भोज की वजह से मृत्यु हुई है. मृतक पवन की मां शकुन कश्यप का कहना है कि भोज में तो बच्चे,महिलाएं सभी लोग खाना खाए थे, सिर्फ आदमी लोग ही क्यों मरे. लड़की लोग भी तो खाना खाए थे, जो शराबी थे वही क्यों मरे, वहां तो कई लोग खाना खाए थे, बाराती लोग भी आए थे, उनको भी तो कुछ होता, लेकिन ऐसा नहीं है. शराब की वजह से ही मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: जब ऑटो रिक्शा से एक-एक कर 18 यात्री निकले बाहर, ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया सिर