CG Polictics: 31 नेताओं के 'हाथ' छोड़ BJP में जाने के बाद, कांग्रेस MLA का बड़ा बयान, पार्टी छोड़ने वाले...

Congress Leaders Joined BJP: बीजेपी ने दावा किया कि देवभोग ब्लॉक अब 'कांग्रेस मुक्त' हो गया है. वहीं कांग्रेस ने इस घटनाक्रम को महत्व नहीं देते हुए इसे सत्ता के कारण पाला बदलने वालों की भीड़ बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Congress Leaders And Workers Joined BJP In Gariaband: कांग्रेस को बड़ा झटका

Congress Leaders And Workers Joined BJP In Gariaband: गरियाबंद के देवभोग ब्लॉक में कांग्रेस के 31 नेताओं के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने को लेकर अब कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. हाल ही में देवभोग ब्लॉक से पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, पूर्व जिला मंत्री, कई सरपंच और अन्य कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए थे. इसे लेकर भाजपा ने दावा किया कि देवभोग ब्लॉक अब 'कांग्रेस मुक्त' हो गया है. वहीं कांग्रेस ने इस घटनाक्रम को महत्व नहीं देते हुए इसे सत्ता के कारण पाला बदलने वालों की भीड़ बताया है.

कांग्रेस MLA ने क्या कुछ कहा?

बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी और मजबूत पार्टी है. कुछ लोग निजी स्वार्थ या सत्ता के मोह में पार्टी छोड़ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की नींव निष्ठावान कार्यकर्ताओं पर टिकी है. आस्थावान कार्यकर्ता अपना सम्मान नहीं छोड़ता. जो लोग निजी लाभ के लिए पार्टी बदलते हैं, उनकी नीयत जनता पहचान चुकी है. उन्होंने पार्टी छोड़कर जाने वालों को आस्था डगमगाने वाला बताया और कहा कि इससे कांग्रेस पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जिनको भाजपा ने प्रवेश कराया है उसमें से कई तो कांग्रेस पार्टी के सदस्य भी नहीं है वे केवल आते जाते रहते है.

ध्रुव ने यह भी स्पष्ट किया कि जो लोग सत्ता के लालच में पाला बदलते हैं, उनका विचारधारा से कोई संबंध नहीं होता. सत्ता आती-जाती रहती है, लेकिन जो नेता हर बार सत्ता देखकर दिशा बदलते हैं, उनसे पार्टी को नुकसान नहीं बल्कि राहत मिलती है, उन्होंने कहा.

जनक ध्रुव ने यह भी याद दिलाया कि बिंद्रानवागढ़ सीट पर पिछले 15 वर्षों से भाजपा के विधायक चुने जा रहे थे, लेकिन इस बार जनता ने कांग्रेस पर विश्वास जताया और उन्हें भारी मतों से जिताया. मैं लगातार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश कर रहा हूं.

यह भी पढ़ें : STF: नक्सलगढ़ में सचिन की 'फिफ्टी', खेल से होगा सामाजिक बदलाव, जानिए दंतेवाड़ा में कैसे हुआ सराहनीय प्रयास

Advertisement

यह भी पढ़ें : ₹1 करोड़ का इनामी सुधाकर; युवाओं को हिंसक बनाने वाला नक्सली टीचर, कभी शांति चाहता था... जानिए पूरी कहानी

यह भी पढ़ें : NIA: छत्तीसगढ़ में सैन्यकर्मी की हत्या के मामले में माओवादी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल, जानिए क्या है मामला?

Advertisement

यह भी पढ़ें : Modi Sarkar Ke 11 Saal: मोदी सरकार के 11 साल पूरे; ₹1 लाख से ₹1 हजार तक जीतने का मौका, जानिए कैसे?