पिछले 5 महीने में मारे जा चुके हैं 183 हार्डकोर नक्सली, आज नारायणपुर में हलाक हुए 27 माओवादी

Anti Naxal Operation: नारायणपुर में डीआरजी जवानों की बड़ी कार्रवाई में सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों के बड़े कमांडरों को घेर लिया और करीब 27 नक्सलियों के मार गिराया है. बताया जाता है कि नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की डीआरजी टीम अभी भी मौके पर मौजूद है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
183 hardcore Naxalites killed in naxal encounter of last 5 months

Narayanpur Naxal Encoutner: छ्त्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार को हुए एक मुठभेड़ में 27 हार्ड नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. 27 नक्सलियों की मौत के बाद साल 2025 में पिछले 5 महीने में मारे गए नक्सलियों का डेथ टोल बढ़कर 183 हो चुका है. इससे पहले, बीजापुर के कर्रेगुट्टा पहाड़ी में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए थे. ऐसे में इस साल मारे गए नक्सलियों का आंकड़ा बढ़कर 183 पहुंच चुका है. 

नारायणपुर में बुधवार को डीआरजी जवानों की बड़ी कार्रवाई में सुरक्षाबलों के जवानों द्वारा नक्सलियों के बड़े कमांडरों को घेर लिया और करीब 27 नक्सलियों के मार गिराया गया. बताया जाता है कि नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की डीआरजी टीम अभी भी मौके पर मौजूद है. 

नारायणपुर में बड़ी मुठभेड़, 26 से ज्यादा नक्सली ढेर, फंस गए बसवराजू और दो बड़े कमांडर!

गरियाबंद से लेकर बस्तर तक जवानों ने नक्सलियों की नाक में किया दम

गौरतलब है छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. राजधानी रायपुर से सटे गरियाबंद से लेकर बस्तर तक सुरक्षा बलों के जवानों ने नक्सलियों की नाक में दम कर रखा है. नक्सलियों के ठिकाने तक फोर्स पहुंच रही है, एनकाउंटर में नक्सली ढेर हो रहे हैं. साल 2024 को छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा एनकाउंटर अबूझमाड़ के थुलथुली में हुआ था. यहां जवानों ने 38 नक्सलियों को मार गिराया था.

कर्रेगुट्टा में 21 दिनों तक चले नक्सल विरोधी अभियान में 31 नक्सली हुए ढेर

कर्रेगुट्टा के दुर्गम पहाड़ियों में 21 दिनों तक चले नक्सल विरोधी अभियान में कुल 214 नक्सली ठिकाने और बंकर नष्ट कर दिए गए और तलाशी के दौरान कुल 450 आईईडी, 818 बीजीएल शेल, 899 बंडल कॉडेक्स, डेटोनेटर और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद कि गए. इसके अलावा लगभग 12 हज़ार Kg खाने-पीने का सामान भी बरामद किया गया था.

Journalist Quota: पीएम आवास में 'पत्रकार कोटा'? आधा दर्जन लोग गंवा बैठे खून-पसीने की कमाई के 13 लाख रुपए

9 फरवरी 2025 को बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा पहाड़ी में हुए मुठभेड़ 31 नक्सली मारे गए थे. साल 2025 में हुए मुठभेड़ में अब तक कुल 183 नक्सली सुरक्षाबलों के हाथों मारे जा चुके हैं. बेहद कम समय में नक्सलियों के मारे जाने का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 

Jobs Scam:नौकरी दिलाने के नाम पर दो दर्जन से अधिक लोगों से ठगे लाखों रुपए, ऐसे लगाया चूना?

2025 में घटकर 6 रह गई नक्सल से अधिक प्रभावित जिलों की संख्या

उल्लेखनीय है साल 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त सफलता को आगे बढ़ाते हुए साल 2025 में भी सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों में पिछले 4 महीने में 197 हार्डकोर नक्सलियों को न्यूट्रलाइज़्ड करने में सफलता पाई है. साल 2014 में 35 ज़िले नक्सलवाद से अधिक प्रभावित थे, 2025 में ये संख्या घटकर मात्र 6 रह गई है.

Advertisement

साल 2025 के पहले 4 महीनों में कुल 718 नक्सली कर चुके हैं सरेंडर

केन्द्रीय बलों ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर 2019 से 2025 के दौरान विभिन्न प्रकार के कुल 320 कैंप नक्सल प्रभावित राज्यों में स्थापित किए हैं. इन कैंपों में 68 नाइट लैंडिंग हैलीपैड भी बनाए गए हैं. फोर्टिफाइड पुलिस स्टेशन्स की संख्या जो 2014 में 66 थी, वह अब बढ़कर 555 हो गई है. यही कारण है कि साल 2025 के पहले चार महीनों में सरेंडर करने वाली नक्सलियों की संख्या 718 हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-अब बर्तन के सहारे नहीं पार करनी होगी नदी, आजादी के 78 साल बाद यहां हो रहा सड़क व पुल का निर्माण

Advertisement