विज्ञापन

Naxalites Surrender In Bijapur : 26 लाख के इनामी चार नक्सली समेत 22 ने किया सरेंडर, तेजी से घर लौट रहे माओवादी

22 Naxalite Surrender In Bijapur : नक्सली मोर्चे पर सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है. ताजा अपडेट के मुताबिक, कुल 22 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें से चार नक्सलियों पर कुल 26 लाख रुपये का इनाम है.

Naxalites Surrender In Bijapur : 26 लाख के इनामी चार नक्सली समेत 22 ने किया सरेंडर, तेजी से घर लौट रहे माओवादी
बीजापुर:

Naxalite Surrender In Bijapur : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कुल 26 लाख रुपए के इनामी चार नक्सलियों समेत 22 माओवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में चार इनामी नक्सलियों कमली हेमला उर्फ सोमे (32), मुया माड़वी उर्फ राजेश (19), सोनू तांती (28) और महेश पुनेम (20) समेत 22 उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाली नक्सली कमली हेमला पीएजीए बटालियन नंबर एक की सदस्य है उसके सर पर आठ लाख रुपए का इनाम है.उन्होंने बताया कि नक्सली मुया माड़वी तेलंगाना स्टेट कमेटी के अंतर्गत पार्टी सदस्य है तथा उस पर भी आठ लाख रुपए का इनाम है.

संगठन के विचारों से मोहभंग

अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले पश्चिम बस्तर डिवीजन प्रेस टीम के कमांडर सोनू ताती और पीएलजीए सदस्य महेश पुनेम पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम है. उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का नक्सली संगठन के विचारों से मोहभंग हो गया है तथा वह संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद से परेशान थे. उन्होंने समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सुरक्षित पारिवारिक जीवन जीने के लिए आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है.

प्रोत्साहन के तौर पर दिए गए चेक

अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने वाले सभी माओवादियों को प्रोत्साहन स्वरूप 50-50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष अब तक नक्सली घटनाओं में शामिल 172 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं तथा 179 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. जिले में अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 83 नक्सली मारे गए.

पुलिस अधीक्षक ने की अपील

बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र कुमार यादव ने नक्सलियों से अपील की है कि वे सरकार की नई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों.उन्होंने नक्सलियों से कहा है कि वे बाहरी लोगों की भ्रामक बातों और विचारधारा से बाहर निकलें और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों, जहां वे निर्भीक रूप से सामान्य जीवन व्यतीत कर सकें.

ये भी पढ़ें- 18 सालों से मौत का सौदागर बना बैठा था दमोह का 'डॉ डेथ', बिना डिग्री ऑपरेशन करके ले ली 15 जानें

ये भी पढ़ें- NDTV से बोले कैलाश सत्यार्थी: 10 दिन युद्ध रोक दे दुनिया तो हर गरीब बच्चे को मिलेगी शिक्षा-स्वास्थ्य सुविधा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close