साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स MPCG में पौधरोपण पर 168 करोड़ रुपये खर्च करेगी

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 26 लाख पौधे लगाने पर 168 करोड़ रुपये की राशि खर्च करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
प्रतीकात्मक तस्वीर.
भोपाल:

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 26 लाख पौधे लगाने पर 168 करोड़ रुपये की राशि खर्च करेगी. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. कोयला मंत्रालय ने कहा कि पौधरोपण कार्य के लिए खनन कंपनी ने हाल में छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम (सीजीआरवीवीएन) और मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम (एमपीआरवीवीएन) के साथ दो अलग-अलग करार किए हैं.

पौधरोपण 2023-24 से 2027-28 तक पांच साल की अवधि में किया जाएगा. एसईसीएल छत्तीसगढ़ में पौधे लगाने पर 131.52 करोड़ रुपये और मध्य प्रदेश में 38.11 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

Topics mentioned in this article