Petrol-Diesel Price MP-CG: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम में उछाल, जानें आपके शहरों में क्या हैं फ्यूल के दाम?

MP-Chhattisgarh Petrol Diesel Price Today: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखी जा रही है. 05 अक्टूबर, 2023 को एमपी में पेट्रोल की कीमत में 09 पैसे और छत्तीसगढ़ में 02 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
भारतीय तेल कंपनियों ने 5 अक्टूबर के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं.
भोपाल / रायपुर:

Petrol-Diesel Price in MP-CG Today: देश के सभी शहरों के लिए गुरुवार , 05 अक्टूबर को  पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम जारी कर दिए गए हैं. भारतीय तेल कंपनियों (Indian oil companies) ने सुबह 6 बजे ईंधन की नई ​कीमत (Fuel Prices) जारी की हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम में बढ़ोतरी हुई है.

गुरुवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पेट्रोल की कीमत में 09 पैसे और डीजल की कीमत में 08 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज प्रदेश में पेट्रोल का रेट 109.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.91 रुपये प्रति लीटर है. हालांकि बीते दिन एमपी में पेट्रोल 109.65 रुपये और डीजल  94.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था.

अगर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत में 02 पैसे और डीजल के दाम में 03 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल की कीमत 103.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 96.71 रुपये है. कल यानी 04 अक्टूबर की बात करें तो प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 103.72 रुपये और डीजल का दाम 96.68.रुपये था.

MP के इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.47 रुपये और डीजल 93.74 रुपये लीटर बिक रहा है. बुरहानपुर में पेट्रोल 110.59 रुपये और डीजल 95.70 रुपये लीटर है. दमोह में पेट्रोल के दाम 109.70 रुपये और डीजल के दाम 94.86 रुपये लीटर है. कटनी में पेट्रोल प्राइस 109.70 रुपये और डीजल 94.88 रुपये लीटर है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ के इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
बस्तर में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.35 रुपये लीटर बिक रहा है. कांकेर में पेट्रोल 103.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.56 रुपये लीटर बिक रहा है. दुर्ग में पेट्रोल 102.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.75 रुपये लीटर बिक रहा है. 

ये भी पढ़े: MP-CG Top-10 Event: पीएम मोदी का जबलपुर दौरा, धार के मोहनखेड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी 

Advertisement