Petrol & Diesel Price Hike: केंद्र सरकार (Center Government) ने पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी यानी उत्पाद शुल्क (Excise Duty) पर दो रुपये की बढ़ोत्तरी की है. आम आदमी के लिए राहत की बात ये है कि इसका असर खुदरा कीमतों पर नहीं होगा. पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें 8 अप्रैल से लागू हो जाएंगीं. सरकार की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर जानकारी दे दी गई है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के बीच सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाया है. इसके मुताबिक, पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क को बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है.
खुदरा कीमतों पर क्या होगा असर
उत्पाद शुल्क में वृद्धि का पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों (Retail Prices) पर तरह का असर देखने को नहीं मिलेगा. इस पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल कीमतों में गिरावट आने से पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन अब उत्पाद शुल्क बढ़ जाने से ऐसा होने की संभावना कम हो गई है.
सरकार ने ये फैसला तब लिया है जब क्रूड ऑयल (कच्चा तेल) के दाम पिछले साढ़े तीन साल में सबसे निचले स्तर पर पहुंचे हैं. कच्चा तेल 62 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है, जो अगस्त 2021 के बाद से सबसे कम है.
सरकार ने बाद में स्पष्ट की स्थिति
जब पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई तो खबर आने लगी थी कि अब देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में भी वृद्धि होने लगी, क्योंकि सरकार की शुरुआती आदेश में खुदरा कीमतों पर कोई जानकारी नहीं दी गई थी. हालांकि बाद में सरकार ने स्पष्ट किया कि खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- MP के कॉलेज में अब साल में दो बार होंगे एडमिशन! कमेटी ने उच्चस्तर पर भेजा प्रस्ताव