MP CG Fuel Rate : पूरे मध्य प्रदेश में पेट्रोल (Petrol price) 109.68 रुपये की औसत कीमत पर बेचा जा रहा है. मध्य प्रदेश (madhya pradesh fuel price today) में 22 सितंबर से अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों (petrol and diesel price) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले माह के अंत में Aug 31, 2023 को मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत (Petrol Rate) 109.67 रुपये प्रति लीटर की औसत कीमत रही थी, जिसमें पूरे महीने के दौरान कोई बदलाव नहीं था.
यह भी पढ़ें : Indore News: इंदौर नगर निगम ने ‘इंडिया' के बजाय ‘भारत' के इस्तेमाल के प्रस्ताव को मंजूरी दी
MP में पेट्रोल की कीमत 109.70 से हुई शुरू
मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत इस माह में 109.70 रुपये प्रति लीटर से शुरू हुई थीं, जो पिछले माह की अंतिम तारीख के 109.60 रुपये प्रति लीटर की तुलना में 0.09 फीसदी बढ़ी है. सितंबर के दौरान पेट्रोल का अधिकतम दाम 111.98 रुपये प्रति लीटर रहा, जो 1 सितंबर से 23 सितंबर तारीख के बीच 3.35 प्रतिशत बढ़ोत्तरी है. सितंबर के दौरान पेट्रोल का न्यूनतम दाम 108.23 रुपये प्रति लीटर रहा, जो 1 सितंबर से 23 सितंबर तारीख के बीच 3.46 प्रतिशत गिरावट है.
MP डीजल की औसत कीमत 94.81 रही
समूचे मध्य प्रदेश में डीज़ल 94.81 रुपये की औसत कीमत पर बेचा जा रहा है. मध्य प्रदेश में कल से कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले माह के अंत में मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमत 94.85 रुपये प्रति लीटर की औसत कीमत रही थी.
MP में डीजल की कीमत 94.89 से हुई शुरू
मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमत इस माह में 94.89 रुपये प्रति लीटर से शुरू हुई थीं, जो पिछले माह की अंतिम तारीख के 94.79 रुपये प्रति लीटर की तुलना में 0.11 फीसदी बढ़ी है. सितंबर के दौरान डीज़ल का अधिकतम दाम 96.97 रुपये प्रति लीटर रहा, जो 1 सितंबर से 16 सितंबर तारीख के बीच 3.51 प्रतिशत बढ़ोत्तरी है.
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की औसत कीमत 103.75 रही
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 103.75 रुपये की औसत कीमत पर बेचा जा रहा है. छत्तीसगढ़ में कल से कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले माह के अंत में Aug 31, 2023 को छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत 103.79 रुपये प्रति लीटर की औसत कीमत रही थी.
सितंबर में पेट्रोल का अधिकतम दाम 106.85 रहा
सितंबर के दौरान पेट्रोल का अधिकतम दाम 106.85 रुपये प्रति लीटर रहा. सितंबर के दौरान पेट्रोल का न्यूनतम दाम 102.13 रुपये प्रति लीटर रहा.
डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
छत्तीसगढ़ में डीज़ल 96.71 रुपये की औसत कीमत पर बेचा जा रहा है. छत्तीसगढ़ में कल, यानी 22 सितंबर से कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सितंबर के दौरान डीज़ल का अधिकतम दाम 99.77 रुपये प्रति लीटर रहा, जो 1 सितंबर से 23 सितंबर तारीख के बीच 4.65 प्रतिशत बढ़ोत्तरी है. सितंबर के दौरान डीज़ल का न्यूनतम दाम 95.13 रुपये प्रति लीटर रहा, जो 1 सितंबर से 23 सितंबर तारीख के बीच 4.88 प्रतिशत गिरावट है.