MG ने लॉन्च की अपनी नई दमदार कार Astor 2024, यहां जानें कीमत और फीचर्स

MG Astor 2024 Launch: मॉरिस गैरेज ने अपनी नई एसयूवी कार एस्टर 2024 को लॉन्च कर दिया है. इस कार की कीमत 9.98 लाख रुपये से शुरू होती है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
इंदौर में लॉन्च किया गया एसयूवी कार एमजी एस्टर 2024.

मॉरिस गैरेज (MG) ने अपनी नई एसयूवी कार एस्टर 2024 (MG Astor 2024) को इंदौर (Indore) में लॉन्च कर दिया है. इस कार की कीमत 9.98 लाख रुपये से शुरू होती है. ये गाड़ी हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से सस्ती है. MG एस्टर 2024 में फ्रंट सीट्स के लिए वायरलेस चार्जर,  वेंटिलेशन फीचर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो एंड ऐप्पल कार प्ले, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और एडवांस्ड यूजर इंटरफेस के साथ अपडेटेड आई-स्मार्ट 2.0 जैसे फीचर्स हैं. ये स्प्रिंट, शाइन, सेलेक्ट, शार्प प्रो और सेवी प्रो वेरिएंट में उपलब्ध होगी.

बिना नेटवर्क कनेक्शन के भी करती है काम

MG एस्टर 2024 अब आई-स्मार्ट 2.0 और 80+ कनेक्टेड फीचर्स से लैस है. ये आई-स्मार्ट 2.0 है. इसमें जियो वॉयस रिकग्निशन सिस्टम है, जो मौसम, क्रिकेट अपडेट, कैलकुलेटर, घड़ी, तारीख-दिन की जानकारी, राशिफल, शब्दकोश, समाचार और ज्ञान के लिए एडवांस्ड वॉयस प्रदान करता है. इसमें कई एंटी-थेफ्ट फीचर के तौर पर डिजिटल की फंक्शनैलिटी मिलती है, जो बिना नेटवर्क कनेक्शन के भी काम करती है. इसमें आधुनिक यूआई है, जिसमें होम स्क्रीन पर विभिन्न होम पेजेस के साथ विगेट अनुकूलन और हेड यूनिट पर एक अद्वितीय बर्थडे विश फीचर आई-स्मार्ट मोबाइल ऐप द्वारा तारीख को कस्टमाइज करता है. 

ये भी पढ़े: न्यू ईयर से पहले Paytm ने 1000 एंप्लॉयज को किया कंपनी से 'OUT', जानें वजह

100 साल पूरे होने पर एस्टर 2024 किया गया लॉन्च

एमजी मोटर इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव गुप्ता ने कहा, 'हम अपने ग्राहकों को लेटेस्ट ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी वाहन पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अपने इसी वादे के अनुरूप और अपने ब्रांड के 100 साल पूरे होने की खुशी में हम एस्टर 2024 को लॉन्च किए हैं. ये अत्याधुनिक फीचर्स के साथ-साथ डिजाइन बेहतरीन मूल्य पर उपलब्ध होगी.

49 टॉप एंड सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है एमजी एस्टर

एमजी एस्टर भारत की पहली एसयूवी है. इसमें पर्सनल एआई असिस्टेंट और 14 ऑटोनॉमस लेवल-2 फीचर्स हैं, जो मिड-रेंज रडार और मल्टी-पर्पज कैमरा से काम करता है. इसमें एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADS) है. कंपनी का दावा है कि एमजी एस्टर 49 टॉप एंड सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है. नई एमजी एस्टर में 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन हैं, जिनके साथ MT, CVT और AT का ऑप्शन मिलता है.

Advertisement

ये भी पढ़े: 17 दिनों में बेमेतरा के तीन कांग्रेस समर्पित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को गवानी पड़ी कुर्सी, जानें वजह

Topics mentioned in this article