Gas Prices: अब यहां 450 रुपये में मिलेंगे एलपीजी गैस सिलेंडर, लाभ लेने के लिए करना होगा ये काम

LPG gas prices: बढ़ती महंगाई के बीच राजस्थान सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत कम करने का ऐलान कर लोगों को बड़ी राहत दी है. इसके ऐलान के साथ ही अब राज्य में सभी राशन कार्ड धारकों को मात्र 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan LPG Gas Prices News: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने आम जनता को राहत देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अब राज्य के राशन कार्ड (Rashan Card) धारकों को केवल ₹450 में एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) मिलेगा. यह फैसला उन परिवारों के लिए वरदान साबित होगा, जो बढ़ती महंगाई के बीच रसोई गैस की ऊंची कीमतों से परेशान थे.

इस योजना का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड धारकों को अपनी एलपीजी आईडी (LPG ID) को राशन कार्ड (Rashan Card) से लिंक करना होगा. इसके बाद ही उन्हें यह सुविधा मिलेगी.

योजना से सभी को होगा फायदा

पहले यह लाभ केवल उज्जवला योजना के तहत पात्र परिवारों को मिलता था. लेकिन अब राजस्थान सरकार ने इस सुविधा का दायरा बढ़ाते हुए सभी राशन कार्ड धारकों को यह लाभ देने का निर्णय लिया है. इसका मतलब यह है कि राज्य में अब कोई भी राशन कार्ड धारक केवल ₹450 में एलपीजी सिलेंडर खरीद सकता है.

दरअसल, एलपीजी गैस हर घर की जरूरत बन चुकी है. लकड़ी के चूल्हों पर खाना बनाना अब बीते जमाने की बात हो गई है. हालांकि, हाल के वर्षों में गैस सिलेंडरों की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी थीं. ऐसे में राज्य सरकार ने यह पहल करते हुए राशन कार्ड धारकों को सस्ती दर पर गैस सिलेंडर देने का फैसला किया है.

Advertisement

ये हैं लाभ लेने की आवश्यक शर्तें

  • राशन कार्ड अनिवार्य: इस योजना का लाभ केवल उन्हीं को मिलेगा, जिनके पास राशन कार्ड है.
  • लिंकिंग प्रक्रिया: लाभार्थियों को अपनी एलपीजी आईडी को अपने राशन कार्ड से लिंक करना होगा.
  • स्थायी निवासी: इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के स्थायी निवासियों को ही मिलेगा.

सस्ती गैस का फायदा राज्य के हर कोने में पहुंचेगा

राज्य सरकार ने सुनिश्चित किया है कि इस योजना का लाभ राजस्थान के हर जिले में पहुंचे. यह कदम न केवल आम जनता को राहत देगा, बल्कि राज्य में ऊर्जा संसाधनों का समान वितरण भी सुनिश्चित करेगा.

68 लाख परिवार होंगे लाभांवित

वर्तमान में राजस्थान में एक करोड़ से अधिक परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत आते हैं. इनमें से 37 लाख परिवार पहले से उज्ज्वला और बीपीएल योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. नए नियम के तहत अब  68 लाख अतिरिक्त परिवारों तक इसका लाभ पहुंचेगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में 11 नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे, पीएम मोदी की कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला

सरकार की ओर से बड़ी पहल

यह कदम दिखाता है कि राजस्थान सरकार आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर ठोस फैसले ले रही है. अब न केवल राशन सामग्री सस्ते में मिलेगी, बल्कि गैस सिलेंडर की कीमत भी आम आदमी की पहुंच में होगी. राजस्थान में ₹450 में गैस सिलेंडर मिलने से राज्य के लाखों परिवारों को राहत मिलेगी. यह पहल एक सकारात्मक बदलाव लाने और आम आदमी के जीवन को आसान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

MP में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के अवकाश पर लगा प्रतिबंध, 26 जनवरी तक नहीं ले सकेंगे छुट्टी!