लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी MINI ने अपनी एक और शानदार गाड़ी लॉन्च की है. भारत में MINI ने कंट्रीमेन शेडो एडिशन (MINI Countryman Shadow Edition) को लॉन्च किया है. इस गाड़ी का लुक इसे बेहद खास बनाता है. इसा गाड़ी की सिर्फ 24 यूनिट ही भारतीय बाजार के लिए पेश की गई है. गाड़ी की एक्स शो रूम कीमत 49 लाख रुपये है. इस गाड़ी की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो गई है. इस गाड़ी की लुक्स और कीमत हर चीज़ इसे बाकी गाड़ियों से ख़ास बनाते हैं. Countryman Cooper में क्या कुछ है खास...? आइए आपको बताते हैं:
जानिए गाड़ी की ख़ासियत
गाड़ी के लिमिटेड एडिशन वाले मॉडल्स में आपको ऑल-ब्लैक का कलर देखने को मिल जाता है. गाड़ी की रूफ और मिरर कैप भी काफी शानदार है. इसमें आपको 18-इंच के हाई ग्रिप वाले अलॉय व्हील मिल जाते हैं. साथ ही इसमें ऊपर की तरफ शैडो एडिशन स्टिकर भी देखने को मिल जाता है. गाड़ी में आपको तीन ड्राइविंग मोड्स भी देखने को मिल जाते हैं. इसमें ग्रीन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट मोड है.
- ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट (All-black treatment)
- मेल्टिंग सिल्वर रूफ (Melting Silver Roof)
- मिरर कैप (Mirror cap)
- बोनट स्कूप डिकल्स (Bonnet scoop decals)
- फ्रंट फेंडर डिकल्स (Front fender decals)
- साइड स्कटल्स (Side scuttles)
- डोर एंट्री सिल्स (Door entry sills)
- रूफ रेल्स (Roof rails)
- सी-पिलर्स (C-pillars)
- शैडो एडिशन स्टिकर (Shadow edition stickers)
- 18-इंच ग्रिप स्पोक अलॉय व्हील (18-inch grip spoke alloy wheels)
- 8.8-इंच सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल (8.8-inch circular instrument console)
- ऐप्पल कारप्ले (Apple carplay)
- इन-बिल्ट नेविगेशन सिस्टम (In-built navigation system)
- वायरलेस चार्जिंग (Wireless charging)
- हरमन कार्डन हाई-फाई ऑडियो सिस्टम (Harman Kardon Hi-Fi Audio System)
- पैनोरमिक ग्लास सनरूफ (Panoramic glass sunroof)
- फ्रंट और पैसेंजर एयरबैग (Front and Passenger Airbag)
- ब्रेक असिस्ट (Brake Assist)
- डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (Dynamic Stability Control)
- कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (Cornering brake control)
- रन-फ्लैट इंडिकेटर (Run-flat indicator)
यह भी पढ़ें: SUV खरीदने से पहले जान लीजिए जरूरी बातें...बेहद सस्ते में मिल रही ये गाड़ी
इंजन एंड परफॉर्मेंस
बात करें गाड़ी के इंजन और परफॉर्मेंस की तो, इसमें 2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिए गए हैं. इसके इंजन मैक्सिमम 176 Bhp और 280 Nm की पीक पॉवर रिलीज़ करता है. गाड़ी की परफॉर्मेंस भी काफी शानदार है. गाड़ी 0 से 100 किमी रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 7.5 सेकंड का समय लेती है. वहीं गाड़ी की टॉप स्पीड 225 किमी प्रति घंटा है. गाड़ी के केबिन में आपको सिक्योरिटी के लिहाज़ से भी सारे फ़ीचर्स देखने को मिल जाते हैं.
यह भी पढ़ें: लग्जरी गाड़ी के शौकीनों के लिए खुशखबरी... BMW iX1 हुई लॉन्च, जानिए कीमत