SUV खरीदने से पहले जान लीजिए जरूरी बातें...बेहद सस्ते में मिल रही ये गाड़ी

कुछ दिनों पहले होंडा एलिवेट (Honda Elevate) लॉन्च की गई थी. Honda Elevate की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होती है. टॉप-एंड वेरिएंट के लिए  Honda Elevate की कीमत 16 लाख रुपये तक जाती है. यह कीमतें एक्स-शोरूम है. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
(Image : Skoda Official Website)

SUV in India: हमारे देश में SUV पसंद करने वाले लोगों की कमी नहीं है. बड़े तबके पर लोग SUV की खरीदारी करते हैं. शानदार लुक, बेहरतरीन परफॉर्मेंस और स्पेस के चलते SUV की डिमांड बढ़ गई है. कार बनाने वाली कंपनियां भी SUV सेगमेंट में एक से एक गाड़ियां लॉन्च कर रही है. कुछ दिनों पहले होंडा एलिवेट (Honda Elevate) लॉन्च की गई थी. Honda Elevate की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होती है. टॉप-एंड वेरिएंट के लिए  Honda Elevate की कीमत 16 लाख रुपये तक जाती है. यह कीमतें एक्स-शोरूम है. 

SUV सेगमेंट में आपको और भी ऑप्शन मिल जाते हैं: 

1. Hyundai Creta (हुंडई क्रेटा), 
2. Kia Seltos (किआ सेल्टोस), 
3. Maruti Grand Vitara (मारुति ग्रैंड विटारा), 
4. Toyota Hayrider, (टोयोटा हैराइडर, 
5. VW Taigun (वीडब्ल्यू ताइगुन), 
6. Skoda Kushaq (स्कोडा कुशाक),
7. MG Astor (एमजी एस्टोर)

अगर आप भी अपने लिए SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो इन गाड़ियों में से कोई भी गाड़ी चुन सकते हैं. दमदार परफॉर्मेंस और सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में Kia Seltos (किआ सेल्टोस), Hyundai Creta (हुंडई क्रेटा) और Maruti Grand Vitara (मारुति ग्रैंड विटारा) है. यह तीनों गाड़ियां काफी ज्यादा पॉपुलर भी है. इनकी कीमतें भी लगभग मिलती जुलती ही है. यह सभी गाड़ियां 11 लाख से शुरू होकर 20 लाख तक की कीमतों में मिलती है. 

जानिए बेस्ट SUV गाड़ियों की कीमत 

होंडा एलिवेट (Honda Elevate) → 11 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) → 10.87 लाख से 19.20 लाख रुपये  (एक्स शोरूम)
किआ सेल्टोस (Kia Seltos) → 10.90 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) 
मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) → 10.70 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) 

Advertisement

यह भी पढ़ें : सतना : कुएं में फंसे जंगली सुअर को बचाना पड़ा महंगा, बाहर आते ही तीन गांव वालों पर किया हमला

Topics mentioned in this article