DA Hike 2025: नए साल पर फिर बढ़ेगा सरकारी कर्मचारियों का DA,  जानें-कब मिलेगी खुशखबरी?

Dearness Allowance News Today: केंद्र सरकार (Central Governmet) हर साल दो बार, जनवरी-जून और जुलाई-दिसंबर के लिए DA वृद्धि की घोषणा करती है. सरकार आमतौर पर छह महीने के AICPIN आंकड़ों के उपलब्ध होने के बाद अंतिम गणना करती है. ऐसे में जुलाई-दिसंबर 2024 के AICPIN आंकड़े मिलने के बाद ही सरकार DA वृद्धि की घोषणा करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

DA Hike News:  केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Central Government Employees) और पेंशनभोगियों (Pensioners) के लिए महंगाई भत्ता (DA) में अगला संशोधन जनवरी 2025 में होने वाला है. हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई है. माना जा रहा है कि सरकार डीए (DA) वृद्धि की घोषणा करने में कुछ समय ले सकती है, क्योंकि अंतिम फैसले के लिए दिसंबर 2024 तक के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPIN) के आंकड़ों का इंतजार किया जाएगा.

मार्च तक हो सकती है DA वृद्धि की घोषणा 

दरअसल, केंद्र सरकार हर साल दो बार, जनवरी-जून और जुलाई-दिसंबर के लिए DA वृद्धि की घोषणा करती है. सरकार आमतौर पर छह महीने के AICPIN आंकड़ों के उपलब्ध होने के बाद अंतिम गणना करती है. ऐसे में जुलाई-दिसंबर 2024 के AICPIN आंकड़े मिलने के बाद ही सरकार DA वृद्धि की घोषणा करेगी. फिलहाल, जुलाई-अक्टूबर 2024 के आंकड़े उपलब्ध हैं, लेकिन नवंबर और दिसंबर के आंकड़े अभी आना बाकी हैं. दिसंबर 2024 के आंकड़े फरवरी 2025 में उपलब्ध होंगे. यानी सरकार फरवरी के बाद ही जनवरी 2025 के लिए DA वृद्धि की घोषणा कर सकेगी.

फिलहाल 53 प्रतिशत है DA

इस साल, जुलाई-दिसंबर की DA वृद्धि की घोषणा अक्टूबर में हुई थी. अगली DA वृद्धि की घोषणा मार्च 2025 में होने की उम्मीद है. उदाहरण के लिए इस साल जनवरी 2024 की DA वृद्धि की घोषणा होली से पहले मार्च में की गई थी. मार्च 6 को सरकार ने महंगाई भत्ते को 4% बढ़ाकर 50% कर दिया था. इसके बाद, अक्टूबर में इसे 3% और बढ़ाकर 53% कर दिया गया.

DA में 3% की वृद्धि की है संभावना

अगर केंद्र सरकार जनवरी 2025 के लिए DA में 3% की वृद्धि करती है, तो न्यूनतम वेतन में 540 रुपये की बढ़ोतरी होगी. फिलहाल केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए न्यूनतम मासिक बेसिक वेतन 18,000 रुपये है. इसी तरह, पेंशनभोगियों के लिए 270 रुपये की वृद्धि होगी, क्योंकि न्यूनतम पेंशन 9,000 रुपये है, जो कर्मचारी अधिकतम 2,50,000 रुपये तक का वेतन पाते हैं, उनके लिए DA वृद्धि 7,500 रुपये होगी. वहीं, अधिकतम पेंशन पाने वाले पेंशनभोगियों के लिए यह वृद्धि 3,750 रुपये होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- अब एमपी में पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम का पेपर हुआ लीक, जेयू और कार्यपरिषद सदस्य आए सामने-सामने

वृद्धि के बाद 56% तक हो सकता है DA

जैसा कि पहले बताया गया, DA वृद्धि AICPIN आंकड़ों के आधार पर की जाती है. अक्टूबर 2024 तक AICPIN सूचकांक 144.5 तक पहुंच गया था, जिससे महंगाई भत्ता बढ़कर 55.05% तक सकता है. यह उम्मीद की जा रही है कि नवंबर और दिसंबर 2024 में यह सूचकांक 145.3 तक पहुंच सकता है. अगर ऐसा हुआ, तो जनवरी 2025 में महंगाई भत्ता 56% तक पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें- RRB Recruitment 2025: बेरोजगारों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने की 32 हजार 438 पदों पर भर्ती की घोषणा

Advertisement