CIBIL Score: भारतीयों के लिए क्रेडिट स्कोर निर्धारित करने वाली कंपनी सिबिल, ऑनलाइन यूजर्स और संसद में सवाल उठने के बाद जांच के घेरे में है. तमिलनाडु के सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने हाल ही में लोकसभा को बताया कि इस प्रणाली में पारदर्शिता का अभाव है और उधारकर्ताओं के पास अपने क्रेडिट इतिहास में गलतियों के विरुद्ध अपील करने का कोई रास्ता नहीं है. इसकी साथ ही, कुछ यूजर्स ने शिकायत की है कि सिबिल स्कोर चेक करने के बाद, उन्हें बजाज फाइनेंश और पैसाबाजार आदि से बड़ी संख्या में स्पैम कॉल का सामना करना पड़ता है.
चिदंबरम ने जताई थी चिंता?
चिदंबरम ने कहा कि कार लोन से लेकर होम लोन तक हर लोन आवेदन सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है, लेकिन इस संस्था के काम करने के तरीके के बारे में बहुत कम जानकारी है.
सांसद ने कहा कि कई किसानों और कर्जदारों को तब समस्याओं का सामना करना पड़ता है जब सब्सिडी या कर्ज निपटान के जरिए किए गए भुगतान उनके क्रेडिट रिकॉर्ड में अपडेट नहीं होते. उन्होंने कहा, "हर बार जब हम बैंक जाते हैं, तो हमें बताया जाता है कि हमारा स्कोर खराब है. इसमें अधिक पारदर्शिता होनी चाहिए."
यूजर्स ने क्या कहा?
सिबिल स्कोर को लेकर ऑनलाइन भी चर्चा की जा रही है. एक व्यक्ति ने ऑनलाइन लिखा कि अपना सिबिल स्कोर जांचने और दो क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद, उन्हें बजाज फाइनेंस से प्री-अप्रूव्ड लोन की पेशकश करने वाले लगातार कॉल आने लगे. एक अन्य यूजर ने बताया कि जब से उन्होंने पैसाबाजार पर अपना स्कोर जांचा है, तब से उन्हें स्पैम कॉल आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Shani Amavasya 2025: शनिश्चरी अमावस्या पर पितरों का तर्पण; ऐसे करें पूजा, कष्टों से मिलेगी मुक्ति
यह भी पढ़ें : National Space Day 2025: सैटेलाइट से लेकर ह्यूमन स्पेसफ्लाइट तक की यात्रा; राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का जश्न
यह भी पढ़ें : Railway Recruitment: पश्चिम मध्य रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 2865 पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करना है आवेदन?
यह भी पढ़ें : Bravery: साहस को सलाम! सिंधिया ने निभाया वादा, 12 घंटे में ही Gift किया ट्रैक्टर; कहा- अब यह मेरा भी बेटा