PM Bima Sakhi Yojna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सोमवार को हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) में 'बीमा सखी योजना' (Bima Sakhi Yojna) की शुरुआत करेंगे. इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है. यह योजना भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ओर से संचालित की जाएगी.
यह है 'बीमा सखी योजना'
'बीमा सखी योजना' 18 से 70 वर्ष की 10वीं पास महिलाओं के लिए डिज़ाइन की गई है. इस योजना के तहत महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण और तीन वर्षों तक वजीफा प्रदान किया जाएगा. इसके बाद वे एलआईसी एजेंट के रूप में काम करने के लिए पात्र हो जाएंगी. स्नातक स्तर की बीमा सखियों को एलआईसी में विकास अधिकारी बनने का भी अवसर मिलेगा. माना जा रहा है कि इस योजना से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में वित्तीय जागरुकता बढ़ाने में मदद मिलेगी.
प्रधानमंत्री करेंगे नियुक्ति पत्रों का वितरण
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी प्रशिक्षित बीमा सखियों को उनके नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे. यह पहल न केवल महिलाओं के रोजगार के अवसर बढ़ाएगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की राह पर भी अग्रसर करेगी.
हरियाणा को मिलेगा बागवानी विश्वविद्यालय का तोहफा
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी पानीपत कार्यक्रम के दौरान करनाल में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला भी रखेंगे. यह विश्वविद्यालय 495 एकड़ में फैला होगा और इसके निर्माण में 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी.
यह भी पढ़ें- लोन के नाम पर ठगों ने महिलाओं को लगाया 31 करोड़ रुपये का चूना, ये शातिर लोगों को ऐसे फंसाते हैं जाल में
'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट' में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को सबसे पहले जयपुर जाएंगे. वहां वे 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट - 2024' का उद्घाटन करेंगे. इस समिट में 32 से अधिक देश, 16 भागीदार राष्ट्र और 20 अंतरराष्ट्रीय संगठन शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें- Murder : पहले युवक को रॉड से बुरी तरह पीटा, फिर पेट्रोल डालकर शव में लगा दी आग