Adani Defence and Aerospace News: अदाणी समूह लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है. कंपनी देश और देशवासियों के विकास के लिए लगातार अग्रसर नजर आ रही है. इसी कड़ी में अदाणी समूह (Adani Group) की अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस कंपनी ने सोमवार को एयर वर्क्स कंपनी (Air Works Company) के साथ एक खास समझौते पर हस्ताक्षर किया. इसके बाद देश में प्राइवेट विमानों के संचालन में बेहतरी होगी. कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा कि उसने भारत की सबसे बड़ी निजी विमान क्षेत्र (Private Flight Service and Maintenance) की रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) कंपनी एयर वर्क्स को 400 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है.
इतने परसेंट लेंगे शेयर
अदाणी ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि,'अदाणी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (एडीएसटीएल) ने एयर वर्क्स इंडिया (इंजीनियरिंग) प्राइवेट लिमिटेड में 85.8 प्रतिशत शेयर हासिल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.' बयान में कहा गया कि, 'अधिग्रहण से रक्षा एमआरओ क्षेत्र में अदाणी समूह की क्षमताएं बढ़ेंगी. इससे भारत के हवाई रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में इसकी स्थिति मजबूत होगी.'
क्या है एयर वर्क्स कंपनी
बता दें कि एयर वर्क्स कंपनी नैरो-बॉडी और टर्बोप्रॉप विमानों के साथ-साथ होसुर, मुंबई और कोच्चि में अपने केंद्रों से रोटरी विमानों के लिए बेस रखरखाव का काम करता है और 20 से अधिक देशों के नागरिक विमानन प्राधिकरणों से विनियामक अनुमोदन प्राप्त करता है. बयान में कहा गया है कि नागरिक उड्डयन में बाजार में अग्रणी होने के अलावा, एयर वर्क्स ने रक्षा एमआरओ में महत्वपूर्ण क्षमताएं विकसित की हैं. इसके साथ ही, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के प्रमुख प्लेटफार्मों के लिए परियोजनाओं को क्रियान्वित किया है.
ये भी पढ़ें :- Christmas Special: छत्तीसगढ़ के इस जिले में है एशिया की दूसरी सबसे बड़ी चर्च, इसलिए माना जाता है खास
वैश्विक स्तर पर भारत में तीसरा सबसे बड़ा उद्योग-जीत अदाणी
इस खास समझौते को लेकर अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा, 'भारतीय विमानन उद्योग एक परिवर्तनकारी मोड़ पर खड़ा है, जो अब वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा उद्योग है और आने वाले वर्षों में 1,500 से अधिक विमानों को शामिल करने की राह पर है. यह वृद्धि हमारे देश के हर कोने को जोड़ने के सरकार के दृष्टिकोण के साथ सहज रूप से संरेखित है, जो विमानन सेवाओं में अभूतपूर्व अवसर पैदा करती है.'
ये भी पढ़ें :- PM Modi in Khajuraho: प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर दुल्हन की तरह सजा खजुराहो, केन बेतवा लिंक परियोजना की इस दिन करेंगे भूमि पूजन