2047 तक परमाणु ऊर्जा से पैदा होगी 100 गीगावाट बिजली? वित्त मंत्री ने आवंटित किए 20 हजार करोड़

Union Budget 2025 Highlights: वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर के अनुसंधान और विकास के लिए 20,000 करोड़ रुपए की लागत से एक परमाणु ऊर्जा मिशन स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में विकसित कम से कम पांच मॉड्यूलर रिएक्टर 2033 तक काम करने लगेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nuclear Energy Mission

Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को देश में परमाणु ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए परमाणु ऊर्जा मिशन के तहत 20,000 करोड़ रुपए आवंटन की घोषणा की. वित्त मंत्री ने कानूनी ढांचे में संशोधन करने, निजी कंपनियों को शामिल करने और स्वदेशी तरीके से 5 छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर के विकास के साथ कई और कदमों की घोषणा की है.

New Income Tax BIll: अगले हफ्ते संसद में पेश होगा न्यू इनकम टैक्स बिल, जानिए वित्त मंत्री नए कानून को लेकर क्या कहा?

बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि, बिजली क्षेत्र में सुधार के लिए हम बिजली वितरण सुधारों को प्रोत्साहित करेंगे और राज्यों द्वारा अंतर-राज्य पारेषण क्षमता बढ़ाएंगे. इससे बिजली कंपनियों की वित्तीय सेहत और क्षमता में सुधार होगा. इन सुधारों पर निर्भर राज्यों को जीएसडीपी का 0.5 प्रतिशत अतिरिक्त उधार लेने की अनुमति दी जाएगी.

बिजली सुधारों को आगे बढ़ाने वाले राज्यों को प्रोत्साहित करेगा केंद्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करते हुए सीतारमण ने घोषणा की कि बिजली सुधारों को आगे बढ़ाने वाले सभी राज्य अपने जीएसडीपी (सकल राज्य घरेलू उत्पाद) के 0.5 प्रतिशत के बराबर अतिरिक्त कर्ज के लिए पात्र होंगे.

2047 तक 100 गीगावाट का परमाणु ऊर्जा उत्पादन है लक्ष्य

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि परमाणु ऊर्जा मिशन के तहत 2047 तक कम से कम 100 गीगावाट का विकास हमारे ऊर्जा बदलाव प्रयासों के लिए आवश्यक है. उन्होंने आगे कहा कि, इस लक्ष्य के लिए निजी क्षेत्र के साथ सक्रिय भागीदारी के लिए परमाणु ऊर्जा अधिनियम और परमाणु क्षति के लिए नागरिक दायित्त्व एक्ट में संशोधन किया जाएगा.

Union Budget 2025: देशभर के मेडिकल कॉलेजों में बढ़ाई जाएंगी 10 हजार से ज्यादा सीटें, वित्त मंत्री ने किया ऐलान

वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर के अनुसंधान और विकास के लिए 20,000 करोड़ रुपए की लागत से एक परमाणु ऊर्जा मिशन स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में विकसित कम से कम पांच मॉड्यूलर रिएक्टर 2033 तक काम करने लगेंगे.

छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर के अनुसंधान व विकास के लिए 20,000 करोड़ 

वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर के अनुसंधान और विकास के लिए 20,000 करोड़ रुपए की लागत से एक परमाणु ऊर्जा मिशन स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में विकसित कम से कम पांच मॉड्यूलर रिएक्टर 2033 तक काम करने लगेंगे.

Advertisement

वर्तमान में परमाणु ऊर्जा से होती है 8 गीगावाट बिजली जनरेट

गौरतलब है वर्तमान में, भारत में 462 गीगावाट बिजली उत्पादन क्षमता है, जिसमें 8 गीगावाट परमाणु ऊर्जा शामिल है. सीतारमण ने प्रौद्योगिकी अनुसंधान के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और आईआईएससी में अगले पांच साल में 10,000 फेलोशिप शुरू करने की भी घोषणा की.

ये भी पढ़ें-Union Budget 2025-26: मध्य प्रदेश की बल्ले-बल्ले, केंद्रीय बजट में विभिन्न योजनाओं में प्रदेश को 50 हजार करोड़ मिलने का अनुमान

Advertisement