बुरहानपुर : अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार

एसपी राहुल कुमार ने बताया सभी आरोपी सिकलीकरों से सस्ते में देशी पिस्टल खरीदकर इसे महंगे दामों में देश के अलग अलग हिस्सों में बेचने का कारोबार करते थे.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र के पचौरी गांव में  देशी हथियार बनना आम बात है. दावा किया जाता है कि यहां रहने वाले लोग देसी हथियार बनाने में माहिर हैं. इन हथियारों की मांग उत्तर भारत में काफी ज़्यादा है. ऐसे में यहां लोग चोरी से अवैध हथियारों की तस्करी करते हैं. ताजा मामले में मुखबिर से पुलिस थाना खकनार को सूचना मिली कि कुछ युवा पचौरी गांव की तरफ जा रहे है, जहां सिकलीकर अवैध हथियार तैयार करते है सूचना पर पुलिस ने  6 युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया. इनके पास से 6 पिस्टल बरामद किए गए. 

एसपी राहुल कुमार ने बताया सभी आरोपी सिकलीकरों से सस्ते में देशी पिस्टल खरीदकर इसे महंगे दामों में देश के अलग अलग हिस्सों में बेचने का कारोबार करते थे.  

आरोपियों का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से उनके विरुद्ध थाना खकनार पर अपराध क्रमांक  576/23 धारा 25(1 -B)(a) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. आरोपी पाचौरी से अवैध पिस्टल कम दाम में खरीदकर अन्य शहरों में ऊंची कीमत पर बेचते थे. 

Topics mentioned in this article