मालगाड़ी के 11 डब्बे पटरी से उतरे, बिलासपुर रुट से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित हुईं

मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जिसके कारण आमजन को काफी परेशानी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

बिलासपुर से लगे अकलतरा के पास खाली मालगाड़ी के 11 डब्बे  पटरी से उतर गए. जिससे बिलासपुर रुट से गुजरने वाली ट्रेने प्रभावित हुईं. हालांकि कोई भी जनहानि नहीं हुई है. ये घटना गुरुवार को दोपहर की है. मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जिसके कारण आमजन को काफी परेशानी हुई है. लंबी दूरी की ट्रेनों को स्टेशनों पर ही रोक दिया गया है.

SECR के  सीपीआरओ साकेत रंजन ने जानकारी देते हुए बताया- मालगाड़ी के बेपटरी होने की वजह से सभी तीनों लाइन प्रभावित हुई है. नैला से मालगाड़ी चलकर अकलरा पहुंचने वाली थी उसी समय डिब्बे बेपटरी हो गए हैं. बेपटरी होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.  ट्रेनों को आस पास के स्टेशनों पर आगामी परिचालन और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर रोक दिया गया था.

Topics mentioned in this article