Hanuman Mandir Bhopal: आज पूरे देश में हनुमान जयंती का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, आज का दिन मंगलवार हनुमान जी के लिए समर्पित होता है और हनुमान जयंती के दिन बजरंग बली का उत्साह अलग ही होता है, इस दिन भक्त संकटमोचन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना करते हैं, हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2024) के शुभ अवसर पर हम आपको मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Hanuman mandir in MP) के एक ऐसे अनोखे हनुमान जी के मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां कई सालों से वॉट्सएप (Whatsapp Hanuman Mandir) पर हनुमानजी (Hanuman Ji) के सामने भक्त अर्ज़ी लगाते हैं. आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में विस्तार से....
विदेशों से लोग लगाते हैं अर्जी
समय के साथ-साथ हनुमानजी के मंदिर में अर्ज़ी लगाने का तरीका भी बदल गया, कागज के बाद लोग यहां मोबाइल के जरिए अर्ज़ी लगाने लगे, आसपास के लोग खुद से लिखकर अर्ज़ी लगा देते थे लेकिन विदेशों में और दूर-दराज में रह रहे लोगों के लिए वॉट्सएप की सुविधा मिली, मान्यता है कि यहां अर्जी लगाने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं, इस कारण हनुमानजी के मंदिर में वाट्सएप पर भक्त अपनी मनोकामना लेकर आती हैं.
अर्ज़ी वाले हनुमान जी के नाम से हैं प्रसिद्ध
भोपाल के नेहरू नगर में अर्ज़ी वाले हनुमान मंदिर के नाम से फेमस है बजरंग बली, यहां सबसे अधिक छात्र-छात्राएं कागज पर लिखकर अर्ज़ी भेजी करती थी लेकिन अब वॉट्सएप के जरिए न सिर्फ़ देश में बल्कि विदेशों से भी लोग हनुमान जी के सामने अर्ज़ी लगाते हैं, यहां पुजारी मनोकामना मंत्रोच्चार के साथ हनुमान जी के चरणों में रख देते हैं.
पहले नारियल के साथ लगाई जाती थी अर्जी
बताया जाता है कि कुछ समय पहले यहां चिट्ठी और पत्रों के जरिए एक नारियल के साथ अर्ज़ी लगायी जाती थी लेकिन दूर-दराज़ में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती थी, तो लोग मोबाइल के जरिये मनोकामना लिखकर मंदिर के पंडित ने लोगों के लिए एक अलग वॉट्सऐप नंबर बनाया है, इस नम्बर पर लोग अपनी समस्या लिखकर भेजते हैं और वाट्सएप के जरिए हनुमान जी के सामने अर्जी लग जाती है.
इस नंबर पर आप भी लगा दें अर्जी
यदि आप भी हनुमानजी के सामने अर्ज़ी लगाना चाहते हैं तो मंदिर संस्थान के द्वारा दिया ये नंबर 700335328 वॉट्सऐप पर उपलब्ध है, इस नंबर पर आप अपनी मनोकामना अर्ज़ी भेज सकते हैं.