Poisoned Cough Syrup: मध्य प्रदेश में जहरीली सिरप से हुए बच्चों की मौत को लेकर आम लोगों के अलावा विपक्षी पार्टियों में भी काफी गुस्सा दिखाई दे रहा है. हाल ही में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने पीड़ित परिवारों और मृत बच्चों को श्रद्धांजलि के रूप में कैंडल मार्च निकाला. जिसमें आम लोगों के अलावा काफी लंबी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. पीड़ित परिवार को हिम्मत देने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस हादसे पर अपना दुख व्यक्त किया.
दिग्विजय सिंह-जीतू पटवारी सड़क पर आए
बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मृत्य बच्चों को श्रद्धांजलि देने के लिए सड़क पर उतरे. जब दिग्विजय सिंह से यह पूछा कि आने वाले दिनों में विपक्ष क्या स्टेप उठाने वाला है. इस बात पर सिंह ने कहा कि जो हमारे प्रेसिडेंट तय करेंगे वही होगा. जब दिग्विजय सिंह से यह पूछा कि क्या राहुल गांधी भोपाल आने वाले हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे इस बात की कोई भी जानकारी नहीं है. सरकार द्वारा मौत के आंकड़े छुपाये जाने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हो सकता है कि सरकार आंकड़े छुपा रही है.
जीतू पटवारी ने ये कहा
जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार की लापरवाही, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने बच्चों की हत्या की है. इस भ्रष्टाचार की व्यवस्था ने बच्चों की हत्या की है. पीड़ित लोगों ने अपना सब कुछ बेच दिया लेकिन बच्चों की जान नहीं बचा पाए. इसलिए एक-एक परिवार खून के आंसू रो रहा है. रिपोर्ट के अनुसार मृत बच्चों की संख्या 22 हो गई है. जिसमें से 16 मध्य प्रदेश के हैं. जहरीले कफ सिरप का मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत सरकार से जवाब मांगा है.