पर्यटन मंत्री ने कहा- 'हम विचार करेंगे मध्य प्रदेश में लॉयन वाइल्डलाइफ सेंचुरी बनाई जाए'

Dharmendra Lodhi Exclusive: पर्यटन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में हम लोग पर्यटन के क्षेत्र में काफी अच्छा काम कर रहे हैं. इस बीच हम गांधी सागर और कूनो रिट्रीट फेस्टिवल पर्यटकों के लिए लेकर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dharmendra Lodhi Exclusive

Dharmendra Lodhi Exclusive: मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) आने वाले दिनों में पर्यटकों के लिए एक खास आयोजन करने जा रहा है. बता दें, गांधी सागर और कूनो रिट्रीट का आयोजन होने जा रहा है. जिसकी जानकारी बीते दिन पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी (Dharmendra Lodhi) ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी. यह उम्मीद बताई जा रही है कि इस आयोजन में काफी ज्यादा संख्या में पर्यटक मौजूद रहेंगे. हाल ही में पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने NDTV से बात की और इस इवेंट के बारे में काफी कुछ कहा.

पर्यटकों के लिए ये होगा खास

पर्यटन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में हम लोग पर्यटन के क्षेत्र में काफी अच्छा काम कर रहे हैं. इस बीच हम गांधी सागर और कूनो रिट्रीट फेस्टिवल पर्यटकों के लिए लेकर आए हैं. जिसमें टेंट सिटी के माध्यम से पर्यटकों को हर प्रकार के टूरिज्म की सेवा देने का काम करेंगे. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नई पर्यटन नीति और फिल्म नीति भी लेकर आए हैं. हम रीजनल कॉन्क्लेव भी कर रहे हैं. जैसा कि आप जानते हैं कि बीते दिनों रीवा में कॉन्क्लेव हुआ था. उसमें पर्यटन विभाग को 3000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. अभी दो-तीन दिन पहले ग्वालियर में भी रीजनल कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ था. जिसमें काफी इन्वेस्टर्स को बुलाया गया था. उसमें भी 3000 करोड़ से भी ज्यादा का प्रस्ताव मिला. इससे सीधा-सीधा यह समझ में आता है कि मध्य प्रदेश में टूरिज्म के बढ़ाने की काफी संभावना है.

क्या मध्यप्रदेश में बनेगी लॉयन वाइल्डलाइफ सेंचुरी ? 

पर्यटन मंत्री ने आगे कहा कि  मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट के नाम से जाना जाता है. चिता स्टेट से भी जाना जाता है. हम घड़ियाल स्टेट भी हैं. हम इस बात पर विचार करेंगे कि आने वाले समय में लॉयन वाइल्डलाइफ सेंचुरी भी बनाई जाए.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में डिजिटिलाइज्ड होंगे ऑन्सर शीट्स, जांच में गड़बड़ी रोकने के लिए सरकार का बड़ा फैसला

Advertisement