Bhopal Youth Murder Case: राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. 31 दिसंबर की रात पटाखे जलाने को लेकर शुरू हुई मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया. देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच लात-घूंसे, डंडे और पत्थर चलने लगे. इस झड़प में कई युवक घायल हुए और इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. घटना ने पूरे शहर को हिला दिया और इलाके में तनाव फैल गया.
विवाद से हिंसा तक
जानकारी के मुताबिक, कमला नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर में नए साल की रात पटाखे फोड़ने को लेकर दो गुटों में कहासुनी हुई. शुरुआत में मामला केवल शब्दों तक सीमित था, लेकिन कुछ ही देर में गुस्सा बढ़ा और हाथापाई शुरू हो गई. डंडे और पत्थरों से हमला हुआ, जिसमें आधा दर्जन से अधिक युवक घायल हो गए.
पुलिसकर्मी के पति पर आरोप
इस झड़प में 20 वर्षीय जतिन पाठक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि विवाद में एक महिला पुलिसकर्मी का पति और उसके साथी भी शामिल थे.
परिजनों का आक्रोश
मौत से गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया. प्रदर्शन के चलते इलाके में भारी तनाव फैल गया और यातायात बाधित हो गया. परिजनों की मांग है कि आरोपियों को सख्त सजा दी जाए और महिला पुलिसकर्मी पर भी कार्रवाई हो.
ये भी पढ़ें- Road Accident: मौत की राजधानी बनी रायपुर, यहां सड़क हादसे में हर दिन 2 लोग गंवा रहे हैं अपनी जिंदगी
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: इस खबर में त्रुटिवश मृतक का नाम सुमित राउत प्रकाशित हो गया था. जिसे संज्ञान में आने के बाद तुरंत सुधारा गया है. सुमित सकुशल हैं और उनका इस खबर से कोई संबंध नहीं है. इस घटना में जतिन पाठक की मौत हुई है. पाठकों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.