बालाघाट : अपने शौक पूरे करने के लिए ट्रेनों में चोरी करने का आरोपी युवक गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज में मिली तस्वीरों से पकड़ा गया आरोपी, दो महिलाओं का सामान चोरी करके फरार हुआ था

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
बालाघाट:

बेरोजगारी के बावजूद शौक पूरे करने की ललक ने एक युवक को ट्रेनों में चोरी करना सिखा दिया. बड़े शातिराना तरीके से युवक ट्रेनो में यात्रियों के सामान की चोरी करके फरार हो जाता था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोंदिया जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी 21 साल का दीपक पिता हेमराज सैयाम गोंदिया जिले के गोरेगांव थाने के अंतर्गत पल्हेरा का निवासी है. 

यह मामला बालाघाट जिले के अंतर्गत होने के कारण डायरी यहां विवेचना के लिए भेजी गई थी. गोंदिया जीआरपी और आरपीएफ ने आरोपी को बालाघाट जीआरपी के हवाले कर दिया था. एक अगस्त को रेलवे डीएसपी लोकेश मार्को ने बालाघाट पहुंचकर युवक से पूछताछ की. 

Advertisement

मार्को ने प्रेस से चर्चा करते हुए बताया कि आरोपी युवक ने 19 अप्रैल 2023 को रीवा-ईतवारी ट्रेन में दो महिलाओं के सामान की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. युवक ने बड़े ही शातिराना तरीके से वारदात की थी. जब बरौनी ट्रेन बालाघाट से होकर जा रही थी, तब बरौनी ट्रेन से आ रहा आरोपी दीपक बालाघाट आउटर में खड़ी रीवा-ईतवारी एक्सप्रेस में प्रवेश कर गया. उसने रीवा से चेन्नई जा रही महिला नीलम दहिया के जेवरात का बैग और सतना से नागपुर जा रही महिला वैशाली शेंडे का मोबाइल चोरी किया और फरार हो गया. 

Advertisement

घटना के बाद युवक की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इससे गोंदिया जीआरपी और आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी मार्को की मानें तो आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी बिलासपुर और गोंदिया में चोरी के अपराध दर्ज हैं, जो वह 2020 से लगातार कर रहा था.

Advertisement
Topics mentioned in this article