इस टेक्निक का यूज़ करके कर सकते हैं WhatsApp कॉल को भी रिकॉर्ड! जानें आसान तरीका

अगर आपके स्मार्टफोन (Smartphone) में कॉल रिकॉर्ड करने का फीचर पहले से नहीं है..तो हम आपको बता दें कि आप गूगल की मदद से भी कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन के Play Store में जाकर गूगल के फोन App को डाउनलोड करना होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Tech News: मौजूदा समय में स्मार्टफोन इंडस्ट्री (Smart Phone) में कंपनियां नए नए फीचर (Feature) ला रहीं हैं , जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा फीचर का इस्तेमाल कर अपनी सुविधाओं में इजाफा कर सकते हैं. हालांकि आज हर फोन में कॉल रिकॉर्ड (Call record) करने का फीचर होता है, लेकिन यह ऑप्शन नॉर्मल वॉयस कॉल्स (Normal voice calls) के लिए होता है. अगर बात करें व्हाट्सएप (WhatsApp) जैसे मैसेजिंग App की..तो ऐसे App से होने वाली कॉल को रिकॉर्ड करने का कोई फीचर नहीं होता है, लेकिन आज टेक्निक्स के इस जनरेशन में यह भी संभव है कि ऐसे App से होने वाली कॉल को भी रिकॉर्ड किया जा सकता है.

बता दें कि वॉट्सएप कॉल्स (WhatsApp calls) को रिकॉर्ड करने का कोई भी ऑप्शन ऐप की तरफ से यानी ऑफिशियल तौर पर जारी नहीं किया गया है .ऐसे में Whatsapp वॉयस कॉल्स को रिकार्ड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप (Third Party App) का यूज़ करना होगा. अगर आप चाहें तो ‘Cube ACR' नाम के App को डाउनलोड कर सकते हैं जो अपने आप ही आपके नॉर्मल और Whatsapp कॉल्स को रिकॉर्ड कर लेगा. आप चाहें तो इस App पर मैनुअल रूप से कॉल रिकॉर्ड करने के ऑप्शन को भी ट्राई कर सकते हैं. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

ये भी पढ़ें- Tech News: क्या आप भी अपने G Mail स्टोरेज फुल होने से परेशान हैं? जानिए इसका सॉल्यूशन

Advertisement

"हमारा सुझाव है कि इस App या किसी दूसरी थर्ड पार्टी App को (Third Party App) डाउनलोड करते समय ऐप की रेटिंग, प्राइवेसी पॉलिसी और डेवलपर का नाम आदि जरूर पढ़ें.. वरना फोन पर वायरस का खतरा बढ़ सकता है ."

Advertisement

अगर आपके स्मार्टफोन (Smartphone) में कॉल रिकॉर्ड करने का फीचर पहले से नहीं है..तो हम आपको बता दें कि आप गूगल की मदद से भी कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन के Play Store में जाकर गूगल के फोन App को डाउनलोड करना होगा. 

App को डाउनलोड करने के बाद जब आप इसे खोलेंगे, तो आपको वहां तीन डॉट्स दिखाई देंगे. उनपर क्लिक करें.. सेटिंग्स में जाएं और कॉल रिकॉर्डिंग (Call Recording) के ऑप्शन को सिलेक्ट करके.. इसको अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज करें. ध्यान रहे कि इस App के कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपका स्मार्टफोन Android 9 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करना चाहिए. ऐसा कर आप आसानी से स्मार्टफोन पर आने वाले नॉर्मल और WhatsApp वॉयस कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Latest Car Launch : MINI की एक और लक्ज़री कार लॉन्च, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान