शहडोल : BJP सांसद निशिकांत दुबे ने कमलनाथ को दी संन्यास लेने की सलाह

मध्यप्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा 10 हजार किमी तक निकाली जा रही है. इस यात्रा का समापन 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भोपाल में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने नकुलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि नकुलनाथ ने एक भी दिन पार्लियामेंट में मुंह नहीं खोला.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
शहडोल:

मध्यप्रदेश में चुनावी महौल धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. बीजेपी की ओर से इन दिनों प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है, इस यात्रा के भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े चेहरे भी दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी नेता और झारखंड की गोड्डा लोकसभा सीट से सांसद निशिकांत दुबे इस यात्रा में शामिल होने के लिए शहडोल पहुंचे थे. मीडिया से बात करते हुए निशिकांत दुबे ने कांग्रेस नेताओं पर जमकर कटाक्ष किया.

कमलनाथ के साथ-साथ नकुलनाथ को भी घेरा

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सवाल पूछते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के जो बड़े चेहरे हैं, उनकी उम्र देखिए, इस उम्र में वो कितने जिलों का भ्रमण करेंगे? निशिकांत दुबे ने कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि नकुलनाथ ने एक भी दिन पार्लियामेंट में मुंह नहीं खोला, नकुलनाथ जी चार्टर प्लेन से उतरते हैं, वह दो मिनट किसी से बात भी नहीं करते. कमलनाथ पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता निशिकांत ने कहा कि अब कमलनाथ जी की इतनी उम्र हो गयी है कि उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए. मध्यप्रदेश में बीजेपी की स्थिति के बारे में बात करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि एमनी में उनकी पार्टी स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.

Advertisement

शहडोल यात्रा के पहले बीजेपी के प्रवक्ता ने कसा था तंज 

शहडोल में जन आशीर्वाद यात्रा से पहले बीजेपी नेता और प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेयी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा था कि ‘कमलनाथ बंगले में बैठकर राजनीति कर रहे हैं. उनसे चलते बनता नहीं, खड़े होते बनता नहीं, रैली सभाओं में जाते नहीं, रात्रि विश्राम करते नहीं, नीले हेलीकाप्टर में बैठे और काले हवाई जहाज से वापस आ गए. उनकी स्थिति बहुत खराब है.' वहीं कटनी में बाजपेयी ने कहा कि कांग्रेस हम दो हमारे दो के तहत अपने परिवार कल्याण को लेकर काम कर रही है, जबकि भाजपा गरीब कल्याण योजना को लेकर काम कर रही है. 
बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर हितेश वाजपेयी ने कटनी में इस यात्रा के बारे में बात करते हुए कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा 10 हजार किमी तक निकाली जा रही है. यह यात्रा 5 क्षेत्रों से निकाली जा रही है. इस यात्रा का समापन 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भोपाल में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. इस दौरान 10 लाख कार्यकर्ता इकट्ठे होंगे.
 

Advertisement