MP Election : पिछोर विधानसभा में BJP औऱ कांग्रेस प्रत्याशी को किया गया नजरबंद

चंबल क्षेत्र के शिवपुरी जिले में पिछोर विधानसभा क्षेत्र है, जो अनारक्षित है. पिछले विधानसभा चुनाव, यानी वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल मिलाकर 227995 मतदाता थे, जिन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी के. पी. सिंह को 91463 वोट देकर जिताया था. उधर, बीजेपी उम्मीदवार प्रीतम लोधी को 88788 वोट हासिल हो सके थे, और वह 2675 वोटों से हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शिवपुरी:

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश में आज सभी 230 सीटों के लिए मतदान (Voting) हो रहा हैं. इस दौरान कई जगहों से हिंसा की खबरें भी आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला शिवपुरी (Shivpuri) जिले की पिछोर विधानसभा ये आया है, जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP Candidate) और कांग्रेस (Congress Candidate) प्रत्याशी आपस में ही भिड़ गए. इसके बाद प्रशासन द्वारा दोनों को नजरबंद (House Arrest) कर दिया गया.

क्या है मामला?  

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा में भाजपा औऱ कांग्रेस प्रत्याशी को प्रशासन द्वारा नजरबंद किया गया है. बताया जा रहा है कि कमालपुर गांव के पोलिंग बूथ (Polling Booth) पर दोनों प्रत्याशियों के बीच झगड़ा हो गया था.  इसके बाद पुलिस ने मोर्चा सम्भालते हुए मामले को शांत करा दिया था, लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी और कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद लोधी को पिछोर के रेस्ट हाउस में प्रत्याशियों की सहमति से नजरबंद करवा दिया. बता दें कि कुछ दिन पहले करारखेड़ा गांव में भाजपा प्रत्याशी ओर उनके समर्थकों पर पथराव हो गया था, इसके चलते पिछोर विधानसभा संवेदनशील मानी जा रही है.

Advertisement

पिछले चुनाव का ऐसा था हाल

चंबल क्षेत्र के शिवपुरी जिले में पिछोर विधानसभा क्षेत्र है, जो अनारक्षित है. पिछले विधानसभा चुनाव, यानी वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल मिलाकर 227995 मतदाता थे, जिन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी के. पी. सिंह को 91463 वोट देकर जिताया था. उधर, बीजेपी उम्मीदवार प्रीतम लोधी को 88788 वोट हासिल हो सके थे, और वह 2675 वोटों से हार गए थे.

Advertisement

इसी तरह वर्ष 2013 में पिछोर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के. पी. सिंह को जीत हासिल हुई थी और उन्होंने 78995 वोट हासिल किए थे. इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार भैया प्रीतम लोधी को 71882 वोट मिल सके थे और वह 7113 वोटों के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Election 2023 : मतदान केंद्र पर लगा करंट का झटका, 1 की मौत 3 घायल, 2 लाख की मदद