MP Election 2023 : सीएम शिवराज आज 10 विधानसभा में करेंगे चुनावी सभा, जानिए कहां-कहां भरेंगे हुंकार

MP Election : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 10 विधानसभाओं में चुनावी जनसभा करेंगे. सीएम आज खरगापुर, बिजावर, पथरिया, हटा, मुड़वारा, पनागर, जबलपुर केंट, जबलपुर उत्तर मध्य, जबलपुर पूर्व और जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Assemblyelection2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) हर दिन ताबतोड़ चुनावी सभाएं कर रहे हैं. आज नवंबर को सीएम शिवराज (CM Shivraj) 10 विधासभाओं में पहुंचेंगे और वहां बीजेपी प्रत्याशियों (BJP Candidates) के चुनाव प्रचार (Election Campaign) में हिस्सा लेंगे.

क्या है आज का कार्यक्रम?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 10 विधानसभाओं में चुनावी जनसभा करेंगे. सीएम आज खरगापुर, बिजावर, पथरिया, हटा, मुड़वारा, पनागर, जबलपुर केंट, जबलपुर उत्तर मध्य, जबलपुर पूर्व और जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित.
 

Advertisement

ऐसा है दौरा कार्यक्रम 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 बजे - खरगापुर, जिला टीकमगढ़ में जनसभा करेंगे. उसके बाद छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा में 12 बजे जनसभा करेंगे. दमोह (Damoh) जिले में पथरिया विधानसभा क्षेत्र के बटियागढ़ में सीएम शिवराज 1 बजे जनसभा करेंगे. 

Advertisement
दमोह जिले की ही हटा विधानसभा में 1:55 पर हटा नगर पहुंचेंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद कटनी जिले की मुड़वारा विधानसभा सीट पर 3:15 बजे जनसभा करेंगे.

कटनी के बाद जबलपुर (Jabalpur) जिले में पनागर विधानसभा क्षेत्र में 4:45 बजे सीएम की जनसभा होगी. जबलपुर केंट में 6 बजे - जनसभा एवं रोड शो होगा. जबलपुर केंट विधानसभा क्षेत्र में रोड शो गणेश चौराहा से पेंटीनाका सदर तक होगा. इसके बाद 7:15 बजे जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र में जनसभा एवं कार्यकर्ता सम्मेलन होगा, सीएम मानस भवन राइट टाउन में सम्मेलन को संबोधित करेंगे. जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में सीएम शिवराज रात्रि 8:15 बजे धमापुर चौराहा के पास जनसभा करेंगे.  वहीं जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में रात 9:15 बजे गुप्तेश्वर मंदिर पर जनसभा करेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Election : इन 5 अंचलों से तय होती है मध्यप्रदेश की सत्ता, जानिए 2 क्षेत्रों की पूरी कहानी आंकड़ों की जुबानी...