हरदा विधानसभा : इस बार 870 वोटों से कमल नहीं खिला पाएं पार्टी का 'फूल', दोगने ने जमकर चलाया हाथ का 'पंजा'

Madhya Pradesh Election Results : हरदा विधानसभा सीट पर 2023 के विधानसभा चुनाव में नोटा (NOTA) पर 2357 वोट पड़े. ये वोट बीजेपी की जीत सुनिश्चित कर सकते थे. इसके अलावा यहां पर दो निर्दलीय उम्मीदवार को 870 या इससे ज्यादा वोट मिले हैं. ये वोट कमल को खिलााने के लिए काफी थे. इस बार निर्दलीय उम्मीदवार राजेश कर्मा 1520 वोट प्राप्त हुए और रोहित सौदे (पम्मी) को 870 मत मिले अगर रोहित के वोट ही बीजेपी में जाते तो कमल पटेल जीत सकते थे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Madhya Pradesh Results 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के और कांग्रेस (Congress Party) के प्रत्याशियों ने कई जगह उलटफेर किए हैं. शाजापुर में जहां बीजेपी के उम्मीदवार अरुण भीमावद (Arun Bhimawad) ने महज 28 वोट के अंतर से कांग्रेस के हुकुम सिंह को हराया वहीं हरदा सीट में कांग्रेस ने महज 870 वोटों से 'कमल' नहीं खिलने दिया. यहां कांग्रेस के उम्मीदवार डॉक्टर रामकिशोद दोगने (Dr Ramkishore Dogne) ने बीजेपी के कमल पटेल (Kamal Patel) को हराया है. इस सीट पर बीजेपी ने कमल पटेल को पहली बार 1993 मेंअपना प्रत्याशी बनाया था, तब से लेकर कमल पटेल यहां से चुनावी मैदान में उतर चुके हैं,  इस दौरन इससे पहले केवल एक बार वर्ष 2013 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

पहले जानिए इस बार के चुनाव में यहां वोटों का गणित कैसा रहा?

2023 यानी इस बार शाजापुर सीट में भारतीय जनता पार्टी की ओर से कमल पटेल मैदान पर थे, वहीं कांग्रेस ने डॉ रामकिशोर दोगने को उतारा था. यहां चुनाव काफी टक्कर का रहा, दोनों की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी के बीच महज 870 वोटों का अंतर रहा. इन्हीं 870 वोटों ने हार-जीत की कहानी गढ़ी है. कुल वोटों पर नजर डालें तो कमल पटेल को 93 हजार 683  वोट मिले जबकि कांग्रेस के डॉक्टर रामकिशोर दोगने को 94 हजार 553 मत मिले.
 

Advertisement
हरदा विधानसभा सीट पर 2023 के विधानसभा चुनाव में नोटा (NOTA) पर 2357 वोट पड़े. ये वोट बीजेपी की जीत सुनिश्चित कर सकते थे. इसके अलावा यहां पर दो निर्दलीय उम्मीदवार को 870 या इससे ज्यादा वोट मिले हैं. ये वोट कमल को खिलााने के लिए काफी थे.

इस बार निर्दलीय उम्मीदवार राजेश कर्मा 1520 वोट प्राप्त हुए और रोहित सौदे (पम्मी) को 870 मत मिले अगर रोहित के वोट ही बीजेपी में जाते तो कमल पटेल जीत सकते थे.

Advertisement

2018 का हिसाब-किताब

2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल मिलाकर 214359 मतदाता थे, जिन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी कमल पटेल को 85651 वोट देकर जिताया था. उधर, कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. रामकिशोर दोगने को 78984 वोट हासिल हो सके थे, और वह 6667 वोटों से हार गए थे.

Advertisement
वर्ष 2013 में हरदा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आर के दोगने को जीत हासिल हुई थी तब उन्होंने 74607 वोट हासिल किए थे. वहीं उस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कमल पटेल को 69956 वोट मिल सके थे, और वह 4651 वोटों के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे थे.

हरदा विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी कमल पटेल ने कुल 45123 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी, और कांग्रेस उम्मीदवार हेमंत टाले दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 36260 मतदाताओं का समर्थन हासिल हो सका था, और वह 8863 वोटों के अंतर से विधानसभा चुनाव हार गए थे.

यह भी पढ़ें : शाजापुर विधानसभा : अबकी बार 28 वोटों से हुई जीत-हार, बीजेपी के अरुण आगे नहीं चलें कांग्रेस के 'हुकुम'