Read more!

Delhi Vidhan Sabha Chunav result: किसके सिर सजेगा ‘दिल्ली का ताज’? आज आएगा जनता का फैसला

Delhi Chunav Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों का निर्णायक दिन आ गया है. आज यह साफ हो जाएगा कि दिल्ली में अगली सरकार किस पार्टी की बनने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों का निर्णायक दिन आ गया है. आज यह साफ हो जाएगा कि दिल्ली में अगली सरकार किस पार्टी की बनने वाली है. यहां मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप), भाजपा और कांग्रेस के बीच है. लोगों ने 5 फरवरी को अपना जनादेश दे दिया है और उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद है. सभी ईवीएम 19 जगहों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं. इन्हीं 19 जगहों पर वोटों की गिनती भी होगी.

8 फरवरी यानी आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. सबसे पहले मतपत्र की पेटियां खुलेंगी यानी सरकारी कर्मचारियों और जिन बुजुर्गों और दिव्यांगों ने वोटिंग के दिन से पहले ही बैलेट पेपर के जरिए वोट दिए थे, उनके वोटों की गिनती शुरू होगी. इसमें लगभग आधे से एक घंटा लगेगा. इसके ठीक बाद ईवीएम खुलना शुरू होंगी.

Advertisement

60.54 प्रतिशत हुआ मतदान 

भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार को 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 94,51,997 लोगों ने वोट डाले. मतदान करने वाले मतदाताओं में 50.42 लाख पुरुष थे, जबकि 44.08 लाख महिलाएं थीं. इसके अलावा, 403 थर्ड-जेंडर मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया.

Advertisement

क्या कहता है एग्जिट पोल? 

कई एग्जिट पोल ने सत्तारूढ़ आप पर भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की है, जबकि कांग्रेस को पिछले चुनावों के मुकाबले कोई खास बढ़त नहीं मिलने का अनुमान है. हालांकि, दो एग्जिट पोल ने आम आदमी पार्टी (आप) की जीत की भविष्यवाणी की है, और कई ने उनके बीच कड़ी टक्कर दिखाई है, जिसमें भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है.

2020 में 62.59 प्रतिशत हुआ था मतदान 

2020 के चुनावों में, दिल्ली में 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय राजधानी में केवल 56 प्रतिशत मतदाताओं ने भाग लिया था. 

699 उम्मीदवार मैदान में 

70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 699 उम्मीदवारों के साथ मतदान 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 13,766 केंद्रों पर हुआ था. ईसीआई के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में सबसे अधिक 66.25 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि दक्षिण-पूर्वी जिले में सबसे कम 56.40 प्रतिशत मतदान हुआ. अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में, मुस्तफाबाद में सबसे अधिक 69.01 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि महरौली में सबसे कम 53.02 प्रतिशत मतदान हुआ. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी विशेष सारांश संशोधन, 2025 से पता चला कि दिल्ली में 1,55,24,858 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें से 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिलाएं और 1,261 तृतीय लिंग मतदाता हैं.

ये भी पढ़ें-Vardi Ka Raub: रिटायरमेंट जुलूस से साहब की टूट गई नींद, माफी मांगता रहा कर्मचारी, नहीं कम हुई हेकड़ी

Topics mentioned in this article