"मैं राक्षस हूं": कांग्रेस नेताओं के विरोध में BJP को वोट देने के लिए कार्यकर्ता का अनोखा प्रदर्शन

अनूपपुर जिले के रहने वाले संजय कुमार शिवहरे ने अपने टीशर्ट में मैं राक्षस हूं, बीइंग भाजपा वोटर लिखकर पूरे शहर में घूमते देखे जा रहे हैं. जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि जो भाजपा को वोट देता है,  वह राक्षस प्रवृत्ति के हैं. रणदीप सुरजेवाला के बयान का मैं विरोध कर रहा हूं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

मध्यप्रदेश में साल के अंत मे चुनाव होना है, इस चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस पार्टी किसी भी तरह की लापरवाही नही करना चाहती बावजूद भी राजनीतिक दल से कोई न कोई बयानबाजी ऐसी हो ही जाती है जो चर्चा का विषय बन कर सामने आता .है जिसका खामियाजा पार्टी को कही न कही भुगतना पड़ सकता है. फिर भी ऐसे मामले देखने को मिल जाते है.

ताजा मामला है अनूपपुर जिले से में सामने आया है, जहां एक युवक अपने कपड़ों में मैं राक्षसों हूं, लिख कर पूरे शहर में घूम रहा है, जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का विरोध करने के लिए उन्होंने यह तरीका अपनाया है. 

अनूपपुर जिले के रहने वाले संजय कुमार शिवहरे ने अपने टीशर्ट में मैं राक्षस हूं, बीइंग भाजपा वोटर लिखकर पूरे शहर में घूमते देखे जा रहे हैं. जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि जो भाजपा को वोट देता है,  वह राक्षस प्रवृत्ति के हैं. रणदीप सुरजेवाला के बयान का मैं विरोध कर रहा हूं.

दरअसल अनूपपुर जिले के रहने वाले संजय कुमार शिवहरे ने अपने टीशर्ट में मैं राक्षस हूं, बीइंग भाजपा वोटर लिखकर पूरे शहर में घूमते देखे जा रहे हैं. जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि जो भाजपा को वोट देता है,  वह राक्षस प्रवृत्ति के हैं. रणदीप सुरजेवाला के बयान का मैं विरोध कर रहा हूं और जब तक वह माफी नहीं मांगते, तब तक मैं टीशर्ट पहनकर पूरे शहर में विरोध  करूंगा.

संजय ने यह भी कहा कि मैं जब से वोट देने लायक हुआ तभी से मैं भाजपा को वोट दे रहा हूं. मैं और मेरी पूरी फैमिली भाजपा को वोट देता है. उनके बयान से मेरे भावनाएं आहत हुई हैं.  क्या मैं राक्षस हूं? इसी का मैं विरोध जताने के लिए मैंने अपने शर्ट में मैं राक्षस लिखा हूँ. ताकि मैं उनके बयान का विरोध कर सकूं.

Advertisement

Topics mentioned in this article