UPSSSC ने वन रक्षक और वन्यजीव रक्षक मुख्य परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने वन रक्षक और वन्यजीव रक्षक मुख्य परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
UPSSSC ने वन रक्षक और वन्यजीव रक्षक मुख्य परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने वन रक्षक और वन्यजीव रक्षक मुख्य परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए वन रक्षक और वन्यजीव रक्षक के कुल 709 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 अक्टूबर, 2023 तक भरे जाएंगे. बोर्ड द्वारा आवेदन शुल्क आवेदन की अंतिम तिथि के बाद स्वीकार नहीं किया जाएगा. 

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023: नोटिफिकेशन 

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 20 सितंबर 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन/ शुल्क जमा/आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथिः 10 अक्टूबर 2023 तक 

शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथिः 17 अक्टूबर 2023 तक

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023: पदों की संख्या

नोटिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार के तहत वन और वन्यजीव विभाग में भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 693 वन रक्षक और 16 वन्यजीव रक्षक रिक्तियों को भरा जाना है.

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023: सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को पे स्केल 5200 रुपये से 20200 रुपये (ग्रेड पे 1900) रुपये लेवल-2 मिलेंगा. 

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023: कैसा होगा सेलेक्शन 

फ़ॉरेस्ट गार्ड पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा, उसके बाद शारीरिक मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और शारीरिक एफिशिएंसी टेस्ट (PET)/डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

Advertisement

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

यूपीएसएसएससी वन रक्षक और वन्यजीव रक्षक मुख्य परीक्षा 2023 के लिए उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये शुल्क देना होगा. केवल शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ही शुल्क देना होगा. 

यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड / वाइल्ड लाइफ गार्ड मुख्य परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Forest/ Wildlife Guard Main exam 2023

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.

होमपेज पर ‘Live Advertisements' सेक्शन पर क्लिक करें.

लाइव होने पर, विज्ञापन संख्या 10-परीक्षा/2023 के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

अपने पंजीकरण विवरण का उपयोग करके लॉगिन करें.

फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.

डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.