TGT शिक्षकों के 100 से ज्यादा पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, सैलरी मिलेगी शानदार

Sarkari Naukri: देश के कई राज्यों में शिक्षकों की बंपर भर्ती चल रही है. अब इस राज्य ने भी टीजीटी शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां टीजीटी शिक्षकों के 100 से ज्यादा पदों के लिए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
TGT शिक्षकों के 100 से ज्यादा पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

HSSC Recruitment 2023: बिहार, झारखंड के बाद अब हरियाणा में भी शिक्षकों की बंपर भर्ती होने जा रही है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने टीजीटी शिक्षक पद पर भर्ती निकाली है. एसएसएससी ने टीजीटी पंजाबी (ग्रुप‐सी सर्विसेज) 2023 के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 21 सितंबर को शुरू कर दी गई है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 9 अक्टूबर 2023 तक भरे जाएंगे.

UPSSSC ने वन रक्षक और वन्यजीव रक्षक मुख्य परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

HSSC Recruitment 2023: पदों की संख्या

एचएसएससी भर्ती 2023 अभियान का लक्ष्य राज्य में टीजीटी पंजाबी शिक्षकों के कुल 104 पदों को भरना है.

HSSC Recruitment 2023: उम्र सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होना चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट है. 

Job Alert : IIT Dhanbad में 71 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी, जानिए कब है आखिरी तारीख

HSSC Recruitment 2023: शैक्षिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वैकल्पिक या ऑनर्स विषय के रूप में पंजाबी में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री हो और बीटीसी/जेबीटी/डी.एड (डिप्लोमा इन एजुकेशन)/डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डी.एल.एड.) में पंजाबी टीचिंग विषय के रूप में हो. या पंजाबी विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ प्रारंभिक शिक्षा में चार वर्षीय स्नातक (बी.एल.एड.). उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

 MPPSC PCS नोटिफिकेशन जारी, 227 पदों पर भर्ती, इस डेट से कर पाएंगे अप्लाई

एचएसएससी टीजीटी भर्ती 2023 के लिए कैसे करें अप्लाई | How to apply for HSSC TGT posts 2023

  • सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, “Click Here To Fill The Online Application Form For Advt. 4/2023 (TGT Punjabi Cat. No. 1)” लिंक पर क्लिक करें. 

  • रजिस्टर करें और अपने आवेदन के साथ आगे बढ़ें.

  • फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.

  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.