एमपी रुक जाना नहीं: 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित, स्टूडेंट का साल नहीं होगा बर्बाद

MPSOS Result 2023: रुक जाना नहीं 10वीं, 12वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं. रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को अपने ओएस रोल नंबर, परीक्षा और सिक्योरिटी कोड का प्रयोग करना होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
एमपी रुक जाना नहीं 10वीं, 12वीं नतीजे घोषित
नई दिल्ली:

MP Ruk Jana Nahi 10th, 12th Result 2023: मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड भोपाल ने एमपीएसओएस रुक जाना नहीं रिजल्ट 2023 को घोषित कर दिया है. एमपी बोर्ड के जिन छात्रों ने रुक जाना नहीं योजना के तहत कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की जून सत्र की परीक्षाएं दी हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट  mpsos.nic.in या mpsosresults.in से अपने 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एमपी रुक जाना नहीं नतीजों को चेक करने के लिए छात्रों को अपने ओएस रोल नंबर, परीक्षा और सिक्योंरिटी कोड का प्रयोग करना होगा.  

इस साल एमपी रुक जाना नहीं 10वीं, 12वीं परीक्षाओं 2023 का आयोजन जून महीने में किया गया था. जो छात्र एमपी रुक जाना नहीं परीक्षा 2023 उत्तीर्ण नहीं कर सके या फिर परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने से चूक गए, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. ऐसे छात्र एमपी रुक जाना नहीं परीक्षा के सेकेंड चांस के लिए आवेदन कर सकते हैं. एमपी रुक जाना नहीं 10वीं, 12वीं परीक्षा अब दिसंबर 2023 में आयोजित होने वाली है.

MP Board Ruk Jana Nahi Result 2023: एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे अगस्त के पहले हफ्ते में होंगे जारी

मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा रुक जाना नहीं परीक्षा का आयोजन उन छात्रों के लिए आयोजित किया जाता है, जो एमपी बोर्ड की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं में असफल रहते हैं. बोर्ड द्वारा हर साल इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. बोर्ड यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित करता है. एक बार जून में और दूसरी बार दिसंबर में. 

Advertisement

एमपीएसओएस रुक जाना नहीं 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 कैसे चेक करें  | How to check your MP Ruk Jana Nahi 10th, 12th Result 2023

  • सबसे पहले छात्र एमपीएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट mpsosresults.in पर जाएं.

  • होम पेज पर एमपीएसओएस परिणाम 2023 के लिंक पर क्लिक करें.

  • अपने क्रेडेंशियल जैसे ओएस रोल नंबर, कक्षा (परीक्षा) और दिए गए सुरक्षा कोड डालें.

  • लॉगिन पर क्लिक करें.

  • अपने नतीजे चेक करें. 

  • इसके बाद इसे डाउनलोड करके भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट निकालें और सहेंजे.