MPPSC PCS Prelims 2023 Registration: एमपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू कर दिए गए हैं. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार, 22 सितंबर से शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 21 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे तक भरे जाएंगे. इस भर्ती परीक्षा के जरिए 227 पदों को भरा जाएगा.
MPPSC PCS Prelims 2023 Registration: नोटिफिकेशन
उम्र सीमा
यूनिफॉर्म्ड पोस्ट के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अन्य पदों के लिए उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.
शैक्षिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री पूरी की हो. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
एमपी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा
एमपी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर 2023 को किया जाएगा. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहले पाली की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक. एमपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 दिसंबर तक जारी किए जाएंगे.
एमपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2023 के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for MPPSC PCS Prelims 2023
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन-एसएसई 2023 एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें.
रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.