MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे, कांस्टेबल के 7090 पद, ऐसे करें चेक 

MP Police Constable Result 2023: उम्मीदवार एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. प्रदेश में कांस्टेबल के 7 हजार से अधिक पद भरे जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे
नई दिल्ली:

MP Police Constable Result 2023: एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, ऐसे में उम्मीदवार बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. कर्मचारी चयन बोर्ड मध्य प्रदेश जल्द ही मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार ईएसईएमपी आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा. 

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 अगस्त से 12 सितंबर तक किया गया था. यह परीक्षा प्रदेश के 13 जिलों में आयोजित की गई थी. वहीं इसका प्रोविजनल आंसर-की मिड सितंबर में जारी किया गया था, इसलिए उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है. 

Advertisement

एमपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट के जल्द जारी करने की बात की जा रही है, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए मध्य प्रदेश में कांस्टेबल के कुल 7090 पदों को भरा जाएगा. एमपी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जून को शुरू की गई थी, जो 10 जुलाई 2023 तक चली थी.  

Advertisement

एमपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट ऐसे चेक करें |  How to check MP Police Constable result 2023

  • सबसे पहले esb.mp.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद कांस्टेबल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 

  • फिर लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें. 

  • ऐसा करने पर एणपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रिजल्ट खुल जाएगा. 

  • रिजल्ट की जांच कर, इसका प्रिंटआउट निकालें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.