MP पुलिस कांस्टेबल आंसर-की 2023 पर आपत्ति दर्ज करने का आज आखिरी मौका

MP Police Constable answer key 2023: मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की आज अंतिम तारीख है. ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
MP पुलिस कांस्टेबल आंसर-की 2023 पर आपत्ति दर्ज करने का आज आखिरी मौका
नई दिल्ली:

MP Police Constable answer key 2023: एमपी पुलिस कांस्टेबल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की आज अंतिम तारीख है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो को आज, 18 सितंबर को बंद कर देगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों को एमपीईएसबी आंसर-की को लेकर संतुष्टि नहीं है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  esb.mp.gov.in के माध्यम से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवारों को एमपी पुलिस कांस्टेबल आंसर-की डाउनलोड करने और इसपर आपत्ति दर्ज करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. 

यही नहीं एमपी पुलिस भर्ती आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भी देना होगा. प्रति चुनौती 50 रुपये का शुल्क देना होगा. आपत्तियां दर्ज करने की आज अंतिम तारीख है. 

अगस्त में हुई थी परीक्षा

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन अगस्त में किया गया था. यह परीक्षा 12 अगस्त से 12 सितंबर तक राज्य भर के 13 जिलों में आयोजित की गई थी.

7 हजार से ज्यादा भर्तियां

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 के जरिए राज्य में कांस्टेबल के 7000 हजार से ज्याद पदों को भरा जाएगा. संख्या की बात करें तो राज्य में कुल 7090 कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी. 

Advertisement

एमपी पुलिस कांस्टेबल आंसर-की 2023 कैसे डाउनलोड करें |  How to download MP Police Constable answer key

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर एमपी पुलिस कांस्टेबल आंसर-की 2023 के लिए उत्तर कुंजी/आपत्ति लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.

  • आंसर-की जांचें और अंत में इसे डाउनलोड कर लें. 

  • एक प्रिंटआउट लें और यदि कोई आपत्ति हो तो दर्ज करें.