MP NEET UG काउंसलिंग 2023 मेरिट लिस्ट जारी, यहां करें चेक

MP NEET UG Counselling 2023: यदि किसी उम्मीदवार को पहले दौर में सीट आवंटित की जाती है, लेकिन वह बाद के दौर में बेहतर सीट पाने की संभावना तलाशना चाहता है, तो वह 8 अगस्त से 14 अगस्त तक अपग्रेडेशन का विकल्प चुन सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
MP NEET UG काउंसलिंग 2023 मेरिट लिस्ट जारी
नई दिल्ली:

MP NEET UG Counselling 2023 Merit List: चिकित्सा शिक्षा निदेशालय  (DME), मध्य प्रदेश ने एमपी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (MP NEET UG) काउंसलिंग 2023 राउंड 1 मेरिट सूची जारी किया है. जिन छात्रों ने एमपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए अप्लाई किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर एमपी एमबीबीएस मेरिट लिस्ट को चेक कर सकते हैं. एमपी नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके उम्मीदवारों को एमपी एमबीबीएस प्रवेश के लिए 4 अगस्त तक अपनी पसंद भरना और उसे लॉक करना होगा.

एमपी नीट यूजी राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट 7 अगस्त को घोषित किए जाएंगे. इसके बाद उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेजों को रिपोर्ट करना होगा. उम्मीदवार 8 अगस्त से 14 अगस्त तक आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट कर सकते हैं. 

Advertisement

यदि किसी उम्मीदवार को पहले दौर में सीट आवंटित की जाती है, लेकिन वह बाद के दौर में बेहतर सीट पाने की संभावना तलाशना चाहता है, तो वह 8 अगस्त से 14 अगस्त तक अपग्रेडेशन का विकल्प चुन सकते हैं. यही नहीं जिन उम्मीदवारों को पहले ही सीट आवंटित कर दी गई है, लेकिन उन्होंने अपना प्रवेश वापस लेने का फैसला किया है, वे 8 अगस्त से 14 अगस्त तक शाम 6 बजे तक ऐसा कर सकते हैं.

Advertisement

एमपी नीट यूजी मेरिट लिस्ट 2023 कैसे चेक करें | How to check MP NEET UG merit list 2023

  • सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाएं. 
  • इसके बाद होमपेज पर एमपी नीट यूजी राउंड 1 मेरिट लिस्ट पर क्लिक करें. 
  • ऐसा करने पर मेरिट लिस्ट का पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • अब इसमें अपना रोल नंबर डालकर चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें.