MP NEET PG Mop up Round Counselling 2023: एमपी नीट पीजी मॉप ऑप राउंड काउंसलिंग का शेड्यूल रीवाइज्ड कर दिया गया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश ने ऑनलाइन मोड में एमपी नीट पीजी मॉप अप राउंड काउंसलिंग 2023 के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग राउंड में भाग लिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट - dme.mponline.in से संशोधित शेड्यूल देख और डाउनलोड कर सकते हैं. संशोधित शेड्यूल के अनुसार, काउंसलिंग समिति एमपी नीट पीजी काउंसलिंग के मॉप अप राउंड के लिए संशोधित वैकेंसी चार्ट रविवार को जारी कर चुकी है.
वहीं फ्रेश चॉइस फाइलिंग या मॉप ऑप राउंड के लिए लॉकिंग आज रात यानी 9 अक्टूबर को रात 12 बजे तक किया जा सकता है. मॉप ऑप राउंड आवंटन के नतीजे 11 अक्टूबर 2023 को जारी किए जाएंगे. आवंटन रिजल्ट के जारी होने के बाद स्टूडेंट को अपने आवंटित कॉलेज या संस्थान को रिपोर्ट करना होगा. स्टूडेंट को 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर की शाम 6 बजे तक अपने आवंटित कॉलेज और संस्थान को रिपोर्ट करना होगा. इस दौरान स्टूडेंट के डॉक्यूमेंट की जांच होगी और उन्हें एडमिशन प्रोसेस को पूरा करना होगा.
एमपी नीट पीजी काउंसलिंग 2023 मॉपअप राउड का रीवाइज्ड शेड्यूल कैसे चेक करें | How to download MP NEET PG counselling 2023 mop up round revised schedule
सबसे पहले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध काउंसलिंग शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें.
एमपी नीट पीजी मॉप अप राउंड संशोधित शेड्यूल पीडीएफ नई विंडो में प्रदर्शित किया जाएगा.
विवरण देखें और भविष्य में उपयोग के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें.