MP NEET Counselling 2023 Dates: चिकित्सा शिक्षा विभाग (DME, Madhya Pradesh) मध्य प्रदेश ने एमपी नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक एमपी नीट यूजी काउंसलिंग पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. मध्य प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 4368 सीटे हैं. एमपी नीट यूजी काउंसलिंग में भाग लेने वाले स्टूडेंट मध्य प्रदेश के 14 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सों के लिए एडमिशन ले सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है.
सीट वैकेंसी पर ऑब्जेक्शन 26 से 27 जुलाई तक दर्ज कर सकेंगे. वहीं फाइनल वैकेंसी 28 जुलाई को अपलोड की जाएंगी और राज्य मेरिट सूची 1 अगस्त को जारी करेगा. मध्य के मूल निवासी 2 से 4 अगस्त के बीच च्वाइस फिलिंग और च्वाइस लॉकिंग कर सकेंगे. एमपी नीट यूजी काउंसलिंग पहले राउंड सीट आवंटन परिणाम 7 अगस्त को घोषित किया जाएगा. वहीं छात्रों को 8 से 14 अगस्त के बीच आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा.
तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स
- नीट स्कोरकार्ड
- नीट एडमिट कार्ड
- 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- डोमेसाइल सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र
- इनकम सर्टिफिकेट
एमपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन | How to register for MP MBBS Counselling 2023
आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद उम्मीदवार को प्रोफाइल बनाना होगा.
अब उम्मदीवार बेसिक जानकारी के साथ नीट स्कोर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.