मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी 2024 से शुरू, पूरी डेटशीट यहां देखें

MP Board 10th Exam: मध्य प्रदेश बोर्ड ने साल 2024 की बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान कर दिया है. एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होगी. स्टूडेंट बोर्ड की साइट से परीक्षा का टाइमटेबल चेक कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होगी
नई दिल्ली:

MP Board 10th Exam Date Sheet 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने एमपी बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. शेड्यूल के अनुसार एमपीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 5 फरवरी 2024 से शुरू होंगी. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगी. मध्य प्रदेश बोर्ड, 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन सिंगल शिफ्ट में करेगा. बोर्ड परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी. एमपी बोर्ड से दसवीं बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in से एमपी कक्षा 10वीं डेटशीट को चेक कर सकते हैं. 

एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी को हिंदी विषय के पेपर के साथ शुरू होगी. वहीं 28 फरवरी को एनएसक्यूएफ पेपर के साथ खत्म होगी. एमपी बोर्ड ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनावों को देखते हुए बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी में करने का निर्णय लिया है. एमपीबीएसई पिछले सालों की तुलना में एक महीने पहले एमपी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है. 

Advertisement

बता दें कि एमपी बोर्ड ने 12वीं परीक्षा की तारीख भी जारी की है. एमपीबीएसई 12वीं की परीक्षा भी 5 फरवरी से शुरू हो रही है. 12वीं की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक चलेगी. बोर्ड ने दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट अल-अलग जारी की है.

Advertisement

एमपी बोर्ड 10वीं की टाइमटेबल (MP Board Class 10 Date Sheet)

5 फरवरी 2024 को हिंदी

5 फरवरी 2024 को उर्दू

9 फरवरी 2024 को संस्कृत

13 फरवरी 2024 को मैथमेटिक्स

15 फरवरी को 2024 मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी (केवल मूक-बधिर छात्रों के लिए) - पेंटिंग (केवल नेत्रहीन छात्रों के लिए) - संगीत

Advertisement

19 फरवरी को अंग्रेजी

22 फरवरी 2024 को विज्ञान

26 फरवरी 2024 को सामाजिक विज्ञान

28 फरवरी 2024 को एनएसक्यूएफ