ICSI CS एग्जिक्यूटिव जून 2023 रिजल्ट घोषित, भूमिका सिंह ने परीक्षा में टॉप किया

CSI CS Executive Result 2023: आईसीएसआई सीएस एग्जिक्यूटिव जून परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 50% अंक की जरूरत होती है. सीएस एग्जिक्यूटिव में भूमिका सिंह ने टॉप किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
ICSI CS एग्जिक्यूटिव जून 2023 रिजल्ट घोषित, भूमिका सिंह ने परीक्षा में टॉप किया
नई दिल्ली:

ICSI CS Executive Result 2023: सीएस एग्जिक्यूटिव जून परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने आज दोपहर 2 बजे सीएस एग्जिक्यूटिव जून 2023 रिजल्ट की घोषणा कर दी है. जिन स्टूडेंट ने आईसीएसआई सीएस एग्जिक्यूटिव  जून सत्र की परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu से अपना रिजल्ट  देख सकते हैं. छात्रों को रिजल्ट चेक और डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर और पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा. सीएस एग्जिक्यूटिव जून 2023 परीक्षा में भूमिका सिंह ने टॉप किया है. वहीं दूसरे नंबर पर सलोनी भाविन खांट और रोहन दिनेश पंजवानी तीसरे नंबर पर हैं. 

सीएस एग्जिक्यूटिव में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में 40 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर 50% अंक लाने होते हैं. सीएस एग्जिक्यूटिव परीक्षा 1 जून से 10 जून तक आयोजित की गई थी.

Advertisement

आईसीएसआई ने सीएस एग्जिक्यूटिव रिजल्ट के साथ-साथ विषयवार अंकों का विवरण भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. इंस्टीट्यूट ने पहले ही कहा था कि रिजल्ट कम मार्कशीट स्टेटमेंट जारी किया जाएगा, इसकी कोई फिजिकल कॉपी जारी नहीं की जाएगी.

Advertisement

आईसीएसआई सीएस एग्जिक्यूटिव टॉपर लिस्ट (CS Executive Toppers List 2023)

  1. भूमिका सिंह

  2. सलोनी भाविन खांट

  3.  रोहन दिनेश पंजवानी

  4. अनुष पद्माकर शेट्टी

  5. मयंक लोढ़ा

  6. साहिल पटेल

  7.  के बालासुब्रमण्यम

  8. अस्मि कैलाश अग्रवाल

  9. कुणाल

  10. आश्लेषा शैलेशकुमार प्रजापति

आईसीएसआई सीएस एग्जिक्यूटिव जून रिजल्ट कैसे चेक करें |  How to download ICSI Executive Result June 2023 

  • आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.

  • होमपेज पर सीएस एक्जीक्यूटिव रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.

  • सीएस कार्यकारी परीक्षा परिणाम जून 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • सीएस कार्यकारी परीक्षा स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें.